Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेसबुक ने नफरत फैलाने वाले 58 करोड़ अकाउंट को किया बंद, पोस्ट भी किए डिलीट 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेसबुक ने नफरत फैलाने वाले 58 करोड़ अकाउंट को किया बंद, पोस्ट भी किए डिलीट 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक ने पिछले कुछ समय में करीब 58 करोड़ ऐसे यूजर्स का अकाउंट डिलीट कर दिया है जो घृणा और नफरत को बढ़ावा दे रहे थे। इन अकाउंट्स को बंद करने के लिए फेसबुक लंबे समय से काम कर रहा था जिससे वो अपने बिजनेस करने के तरीके को ज्यादा पारदर्शी बना सके। खुद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि घृणा और नफरत फैलाने वाले कुछ अकाउंट का पता उसने खुद लगाया और कुछ के बारे में यूजर्स ने शिकायत की थी। 

गौरतलब है कि सबसे ज्यादा उन पोस्ट्स के बारे में फेसबुक यूजर्स ने अपनी चिंता जताई जिनमें अडल्ट न्यूडिटी या सेक्सुअल ऐक्टिविटी को बढ़ावा देने की बात कही गई थीं। हालांकि बच्चों पर होने वाले यौन अपराध या फिर पोर्न को इस रिपोर्ट में कवर नहीं किया गया है। अक्टूबर-दिसंबर 2017 की तरह ही 2018 के पहले तीन महीनों में भी इस तरह की पोस्ट्स की संख्या करीब 21 मिलियन रही।


ये भी पढ़ें - डाटा चोरी की खबरों से परेशान फेसबुक ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे 200 ऐप को किया बाहर

यहां बता दें कि इससे पहले फेसबुक ने उन 200 ऐप्स को अपने मंच से हटा दिया था जो डाटा लीक कर उनका गलत इस्तेमाल कर रहे थे। फेसबुक के प्रोडक्ट पार्टनरशिप वाईस प्रेसिडेंट इमी आर्कबोंग ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और हमारे एक्सपर्ट्स इन ऐप्स की जांच कर रहे हैं।   

Todays Beets: