नई दिल्ली। अगर आपकी उम्र 13 साल से कम है और आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। अब आपको नया अकाउंट बनाने से पहले आधिकारिक फोटो पहचान पत्र के द्वारा अपने उम्र का सबूत देना होगा। बताया जा रहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम अपनी नीतियों में बदलाव करने जा रहा है जिसके तहत वह 13 से कम उम्र के अकाउंट को लाॅक किया जा सकता है।
गौरतलब है कि फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने की न्यूनतम उम्र 13 साल है लेकिन एक सर्वे में इस बात का पता चला है कि 13 साल के उम्र वाले ग्रुप में करीब आधे 50 फीसदी बच्चों का अकाउंट बना हुआ है वहीं 10 साल उम्र वाले बच्चों के ग्रुप में करीब एक चौथाई बच्चों का फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना हुआ है। पहले अकाउंट बनाने के लिए जन्मतिथि के बारे में पूछता तो था लेकिन उसे प्रमाणित करने के लिए कोई सबूत नहीं मांगता था, ऐसे में कम उम्र के यूजर्स भी अपनी उम्र को छिपाकर अपना अकाउंट बना लेता था।
ये भी पढ़ें - फेक न्यूज फैलाने वालों पर चला ट्विटर का ‘डंडा’, 7 करोड़ अकाउंट्स को किया सस्पेंड
यहां बता दें कि अमेरिका में यूएस चाइल्ड ऑनलाइन प्राईवेसी प्रोटेक्शन एक्ट के मुताबिक लोगों का निजी डाटा जुटाने के लिए कंपनियों को 13 साल से अधिक उम्र के लोगों के माता-पिता से इजाजत लेना जरूरी नहीं है। अब तक फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इस नियम के तहत दिशा निर्देश बनाने के लिए कोई खास उपाय नहीं किया था।