नई दिल्ली । टेक्नोलॉजी के इस युग में जहां कई काम मोबाइल से संभव हो पा रहे हैं , वहीं इस सब के बीच साइबर क्राइम भी अपनी जगह बना रहा है । इस सब के लिए समय समय पर साइबर युग से जुड़ी कंपनियां अपने उपभोक्ताओं को समय समय पर इस साइबर क्राइम से बचने के लिए आगाह करती रहती हैं । इस क्रम में मोबाइल पेमेंट कंपनी पेटीएम (PayTM) ने एक चेतावनी जारी की है । PayTM ने अपने उपभोक्ताओं को सतर्क रहने के लिए कहा है । अपने संदेश में पेटीएम ने कहा कि सतर्कता नहीं बरती गई तो उपभोक्ताओं को बड़ा चूना लग सकता है ।
पेटीएम के मालिक विजय शेखर (Vijay Shekhar) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है । इसमें उन्होंने संदेश दिया कि KYC और अकाउंट ब्लॉक को लेकर आने वाले फ्रॉड मैसेजेस और कॉल्स से सतर्क रहें । इन फ्रॉड मैसेजेस के जरिए KYC अपडेट करने का हवाला देते हुए यूजर के फोन में ऐप डाउनलोड करवाया जा रहा है । ऐसे संवाद से सावधान रहें ।
उन्होंने लिखा कि पेटीएम KYC के लिए किसी तरह के मैसेज नहीं भेजता ना ही कोई ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है । ये वो फ्रॉड लोग हैं जो आपकी डीटेल्स लेकर आपके अकाउंट से पैसे चुराना चाहते हैं ।