Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान व्हाट्सएप पर अंजान नंबरों से आए फोटो और लिंक पर न करें क्लिक, पड़ सकते हैं परेशानी में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान व्हाट्सएप पर अंजान नंबरों से आए फोटो और लिंक पर न करें क्लिक, पड़ सकते हैं परेशानी में

नई दिल्ली । वर्तमान समय में सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन ने जहां विभिन्न माध्यमों के जरिए लोगों को कई सहूलियतें भी दी हैं, वहीं इनके माध्यम से कई लोगों के ठगी का शिकार होने की खबरें भी आती रही हैं। सोशल मीडिया की जद में बड़ी संख्या में लोगों के आने के बाद इसके जरिए साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ गया है। इस सब के चलते अब लोगों की जासूसी करना और उन्हें ट्रेस करना कोई मुश्किल काम नहीं रह गया है। इसी तरह जासूसी का एक तरीका इन दिनों व्हाट्सएप पर काफी चर्चा में है। जानकारों का कहना है कि आप व्हाट्सएप पर किसी अंजान नंबर से आए फोटो या लिंक पर क्लिक न करें तो बेहतर है। इस लिंक/ फोटो के जरिए को साइबर अपराधी आपकी लोकेशन ट्रेक करने के साथ ही कई अन्य प्रपंच रच सकता है। 

अंजान का फोटो डालेगा मुश्किल में

ध्यान रखें कि व्हाट्सएप पर किसी अंजान नंबर से आया कोई फोटो या लिंक आपको परेशानी में डाल सकता है। असल में कुछ साइबर अपराधी इन चीजों का इस्तेमाल लोगों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए भी कर सकते हैं। असल में वो एक नंबर से संबंधित व्यक्ति को कोई फोटो या लिंक भेजते हैं। यह लिंक काफी छोटे होते हैं, जिसपर कई बार लोग चाहे-अनचाहे क्लिक कर देते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आपका आईपी एड्रेस उस शख्स तक पहुंच जाता है। इसके बाद संबंधित शख्स आईपी ट्रैकर की मदद से आपकी लोकेशन की आसानी से जानकारी जुटा सकता है। 

भारत में KIKI Challenge बना युवाओं के लिए नया खतरा, चलती कार से उतरकर डांस करने वालों को जेल भेजेगी दिल्ली पुलिस

मैसेज को डिलीट करने से नहीं होगा कुछ


जानकारों का कहना है कि एक बार आपने ऐसे किसी अंजान नंबर से आए मैसेज , फोटो या लिंक पर क्लिक कर दिया तो ऐसा संभव है कि वह कोई साइबर अपराधी हो । आपके उस लिंक, फोटो पर क्लिक करने के साथ ही आपकी लोकेशन आपने स्टॉकर को दे दी। इसके बाद ये स्टॉकर मल्टीमीडिया फाइल का एक लिंक बनाकर अपनी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में क्लिक करने के बाद ऐसी पोस्ट को डिलीट करने के बाद भी आपकी लोकेशन साइबर अपराधी तक पहुंच जाती है। 

ब्लू ह्वेल, किकी के बाद अब शुरू हुआ मौत का नया खेल ‘मोमो चैलेंज’, बच्चों पर रखें निगरानी

क्लिक करने से पहले सोचें

एक बार आपने अंजान नंबर से आने वाली फोटो लिंक पर क्लिक कर दिया तो ये आपके राज्य , जिला, गांव और मौजूदा समय में आपके सबसे निकटतक मोबाइल टॉवर की लोकेशन तक पता बताने में सक्षम होती है। ऐसे में ध्यान रखें कि अंजान नंबर से आने वाली ऐसी किसी भी फोटो पर क्लिक करने से पहले कई बार सोचें। ऐसा न करना आपको परेशानी में भी डाल सकता है।

व्हाट्सएप लाया नया फीचर, अब ग्रुप एडमिन तय करेगा कौन मैसेज करेगा कौन नहीं

Todays Beets: