नई दिल्ली। वीडियो की दुनिया में अपना एक अहम मुकाम रखने वाले मंच यूट्यूब ने अपना एक नया ‘डार्क थीम’ लाॅन्च किया है। इस थीम की वजह से यूजर को सिनेमा का अनुभव मिलेगा। ऐसे में इसे आईफोन यूजर और आईपैड डिवाइस पर ही इस्तेमाल किया जा सकेगा मगर जल्द ही इसे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल यह थीम अभी सिर्फ आईओएस पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्राॅयड पर भी शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - ब्लैकबेरी ने फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लगाया पेटेंट चोरी करने का आरोप, मुकदमा कराया दर्ज
यहां बता दें कि आईओएस यूजर को इस थीम का इस्तेमाल करने के लिए पहले यूट्यूब की साइट पर जाकर सेटिंग में डार्क थीम पर क्लिक करना होगा उसके बाद यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। यू ट्यूब की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही इस एंड्राॅयड ओपरेटिंग सिस्टम पर भी जारी किया जाएगा।
आंखों को मिलता है आराम
इस डार्क थीम का एक अहम फायदा यह भी है इससे आंखों को काफी आराम मिलता है। यह स्क्रीन से निकलने वाली किरणों को कम कर देता है जिससे आंखों पर पड़ने वाला नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है। इसका दूसरा अन्य फीचर यह है कि ये फीचर फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाता है।