Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अफगानिस्तान LIVE - विमान के टायर में छिपे लोग उड़ते विमान से गिरे दिखे, तालिबानी सेना का प्लेन क्रैश , जानें हर अपडेट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान LIVE - विमान के टायर में छिपे लोग उड़ते विमान से गिरे दिखे, तालिबानी सेना का प्लेन क्रैश , जानें हर अपडेट

नई दिल्ली । अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अब दुनिया भर के देशों की नजर अगले कुछ दिन यहीं लगी रहेगी । इस सबके बीच सोमवार को काबुल एयरपोर्ट से जो नजारे सामने आए वे दिल दहलाने वाले थे । जहां काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग अपनी जान बचाने के लिए रनवे पर विमान के साथ भागते नजर आए । वहीं विमान के टायरों के बीच जगहों पर छिपे लोग हजारों फुट ऊंचाई से नीचे गिरते दिखे । इस घटना में चार लोगों की मौत की खबर है । इस बीच खबर आई है कि अफगानिस्तान सेना का विमान उजबेकिस्तान के पास क्रैश हो गया है । इतना ही नहीं भारी हो हल्ले और हंगामे के बीच रूस के राजदूत कल दोपहर तालिबान के नेताओं से बात करेंगे । इसी क्रम में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने तालिबान का समर्थन कर दिया है । 

बता दें कि तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा किए जाने के बाद पूरी दुनिया में इस समय यही मुद्दा गर्माया हुआ है । दुनिया के कई देश अपने लोगों को अफगानिस्तान से अपने देश ले जाने के लिए सक्रिय हो गया है । कई देशों की सेना अफगानिस्तान में अपनी एंबेसी में कार्यरत लोगों को बचाकर अपने देश ले जाने के लिए सक्रिय हैं । 

चलिए बताते हैं सोमवार शाम तक आखिर अफगानिस्तान में क्या क्या बड़ा घटनाक्रम हुआ है.....

- अब से थोड़ी देर पहले खबर आई है कि रूस के राजदूत कल दोपहर तालिबान के नेताओं से मौजूदा घटनाक्रम को लेकर बातचीत करेंगे । 

- इसी बीच खबर यह भी है कि पाकिस्तान ने तालिबान की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए बयान दिया है । पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने कहा है कि आखिरकार अफगानी लोगों को गुलामी की बेड़ियों से आजादी मिल गई है । 

- इस बीच अफगानिस्तानी सेना का एक विमान उजबेकिस्तान में क्रैश हो गया है । इस विमान में कितने जवान थे इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है । 


 - अमेरिका के 6 हजार जवानों ने इस समय काबुल को घेरकर अपना कब्जा सा कर लिया है । ये अमेरिकी जवान इस समय अफगानिस्तान में मौजूद अपने लोगों को सुरक्षित अपनी जगहों पर पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं ।

- इस बीच भारत भी सक्रिय है और अपने लोगों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है । भारतीय एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर विमान भी अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लेने के लिए काबुल पहुंच गया है । 

- काबुल एयरपोर्ट पर गंभीर होते हालात और एयरस्पेस की बेकाबू स्थिति के कारण सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया. काबुल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए दोपहर 12.30 एयर इंडिया का विमान भेजना था , लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस फ्लाइट को रद्द कर दिया है । 

- इतना ही नहीं भारत ने अफगानिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल भी रोक दिया है. ।  अमेरिका-दिल्ली के बीच एयरइंडिया की फ्लाइट जो उड़ान भर रही हैं, वह अब अलग रूट का इस्तेमाल करेगी । ये फ्लाइट अब यूएई और कतर के रास्ते दिल्ली आएंगी । 

- इस बीच यूपी के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है । सपा सांसद ने कहा कि तालिबान एक ताकत है, तालिबान ने अपने मुल्क में रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों के पांव तक नहीं जमने दिए । 

 

Todays Beets: