Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान! कोरोना काल को खत्म न समझें , नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने इन राज्यों में फैलाए अपने पांव , आप भी जान लें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान! कोरोना काल को खत्म न समझें , नए वैरिएंट डेल्टा प्लस ने इन राज्यों में फैलाए अपने पांव , आप भी जान लें

नई दिल्ली । कोरोना काल में वायरस की दूसरी लहर ने भारत में पहली से तुलना में बहुत ज्यादा घातक चोट लोगों के मन मस्तिष्क पर पहुंचाई है । हालांकि अब आंकड़े नीचे आ गए हैं , लोगों के लिए मौजूदा स्थिति ने फिर से चिंता खड़ी कर दी है । भले ही कोरोना के नए मामलों में गिरावट हो , लेकिन इस बीच देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 के नए वैरिएंट ''डेल्टा प्लस'' (Covid-19 Delta Plus Variant) ने अपने पांव फैलाना शुरू कर दिया है । इस समय देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस नए वैरिएंट के करीब 40 मामले सामने आए हैं । वहीं दिल्ली - महाराष्ट्र में एक बार फिर के कोरोना के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है । ऐसे में बिना कारण घर से न निकलें और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह अनुसरण करें । 

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले

बता दें कि अभी तक भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा था , लेकिन कुछ समय पहले महाराष्ट्र में लोगों को राहत मिलनी शुरू हुई और वहां कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई । हालांकि एक बार फिर से महाराष्ट्र की कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस वैरिएंट (Coronavirus Delta Plus Variant in India) का नया केंद्र बन रहा है । खबर है कि अब तक राज्य में 40 मामले इस नए वैरिएंट के मरीजों के सामने आए हैं । इससे इतर यह 8 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच चुका है । डेल्टा प्लस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं और अब तक 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं । इसके अलावा मध्य प्रदेश में छह, केरल और तमिलनाडु में तीन-तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब, आंध्र प्रदेश और जम्मू में एक-एक मामले सामने आए हैं । 

डेल्टा प्लस से महिला की मौत


भले ही जानकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी आशंका जता रहे हों , लेकिन इस सबके बीच डेल्टा प्लस वैरिएंट को इस तीसरी लहर की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है । खबर है कि इस वैरिएंट की चपेट में आकर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि गत दिनों एक महिला की मौत भी हो गई है । महिला ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई थी । हालांकि इस नए वैरिएंट की चपेट में आई दूसरी महिला ठीक हो गई है । 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया चिंताजनक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कोरोना के इस नए वैरिएंट डेप्टा प्लस को  'चिंताजनक स्वरूप' (वीओसी) के रूप में वर्गीकृत किया है । मंत्रालय ने बताया कि डेल्टा के अलावा डेल्टा प्लस समेत डेल्टा के सभी अन्य वैरिएंट को भी वीओसी की श्रेणी में रखा गया है । इसके साथ ही महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश को सतर्कता बढ़ाने और जन स्वास्थ्य संबंधी उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है ।  

Todays Beets: