लखनऊ । देश में एक बार फिर से कोरोना की नई लहर की आहट सुनाई देने लगी है । इस सबके मद्देनजर यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोबोरा से मास्क को अनिवार्य कर दिया है । सीएम ने दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर समेत लखनऊ में भी मास्क को अनिवार्य कर दिया ह । योगी सरकार ने यह फैसला पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि इन जिलों में जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित करके जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए और जिन लोगों में इसके लक्षण देखने को मिल रहे हैं उनकी फौरन जांच हो ।
यूपी में पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के 115 नए मामले उजागर हुए हैं ।इसके चलते अब राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 695 तक पहुंच गई है । जनवरी महीने के बाद ये पहली बार है जब प्रदेश में कोरोना के इतने मामले देखने को मिल रहे हैं । सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में ही देखने को मिल रहे हैं ।
यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में नोएडा में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में कोरोना के 10 नये सामने आए हैं ।
विदित हो कि इससे पहले भी सीएम योगी ने एनसीआर और इससे सटे जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए थे । इसके बाद अब नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत में फ़िर से मास्क अनिवार्य कर दिया गया है ।