Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

DLF chairman केपी सिंह को 90 साल की उम्र में फिर हुआ प्यार , बोले - पत्नी चाहती थी कभी हार न मानूं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
DLF chairman केपी सिंह को 90 साल की उम्र में फिर हुआ प्यार , बोले - पत्नी चाहती थी कभी हार न मानूं

न्यूज डेस्क । DLF chairman KP Singh । देश के दिग्गज बिजनेसमैन में शुमार डीएलएफ ग्रुप DLF group ) के चेयरमैन कुशल पाल सिंह (Kushal Pal Singh) ने 90 साल की उम्र में एक बार फिर से अपनी नई लव स्टोरी के बारे में जिक्र किया है । वर्ष 2018 में कैंसर से अपनी पत्नी को खोने वाले केपी सिंह का कहना है कि एक बार फिर उन्हें अपनी लाइफ में एक लव पार्टनर मिल गई है । एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी नई लाइफ का नाम शीना है जो बहुत समझदार और जोशीली है ।

किसी खास का जीवन से चले जाना खलता है 

बता दें कि CNBC TV-18 को दिए एक इंटरव्यू में केपी सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं । इस दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी के साथ उनके प्यार और अपनी नई लव स्टोरी को लेकर बातें की । केपी सिंह ने कहा - मेरी पत्नी मेरे लिए किसी दोस्त से कम नहीं थीं । जब कैंसर से उनकी मौत हुई तो मैंने अकेला रहना ही स्वीकार कर लिया था । 65 साल के बाद जब आप एक साथी को खो देते हैं तो आप उदास हो जाते हैं । आप पहले जैसे नहीं रहते । किसी खास का आपने जीवन से चले जाना हमेशा आपसा खलता है । यह भाव आपको अंदर से भी खोखला करता है । 

पत्नी बोलती थी - ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा


इस दौरान अपनी पत्नी का जिक्र करते हुए वह करते हैं - मेरी पत्नी कहती थी कि मुझे अपनी जिंदगी में हार नहीं माननी है । मेरे पास आगे बढ़ने के लिए एक लाइफ है ।  उसने मुझसे वादा करने के लिए कहा कि मैं लाइफ जीना नहीं छोड़ूंगा । केपी सिंह बोले - मेरी पत्नी ने कहा था कि ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा । ये शब्द हमेशा मेरे साथ रहे । उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी की सलाह पर अड़े रहे और एक बार फिर प्यार पा लिया ।  

शीना के बारे में भी की बात

अपनी नई पार्टनर के बारे में जिक्र करते हुए केपी सिंह ने कहा कि मेरी नई पार्टनर का नाम शीना है । उसके दुनियाभर में कई दोस्त हैं और वह जोश से भरी है । वह हर स्थिति में खुद को अच्छे से संभाल लेती है ।  उन्होंने बताया कि वह भी शीना के साथ हर जगह जाते हैं । जब भी लाइफ में किसी तरह की परेशानी आती है वह हमेशा साथ देती है । अब वो मेरी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुकी है ।

Todays Beets: