Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जून की 1 तारीख से बदल रहे हैं ये नियम , क्या आपको है इनके बारे में कोई जानकारी , नहीं तो जरा पढ़ लें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जून की 1 तारीख से बदल रहे हैं ये नियम , क्या आपको है इनके बारे में कोई जानकारी , नहीं तो जरा पढ़ लें

नई दिल्ली । मई का महीना खत्म होने में मात्र अब मात्र 3 दिन बचे हैं । ऐसे में इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ें । असल में 1 जून से कुछ नियमों में बदलाव हो रहे हैं , जिसके चलते आपका आर्थिक पक्ष प्रभावित हो सकता है । नियमों में होने वाले ये बदलाव सीधे आपकी जेब पर हमला’’ करेंगे । ऐसे में बेहतर होगा कि आप समय रहते इन बदलावों के बारे में जान लें। समय रहते इनकी जानकारी रहने से आप कई आर्थिक नुकसानों से बचाव कर सकते हैं । तो चलिए आपको इन बदलने वाले नियमों में से पहले के बारे में बताते हैं ।

 

महंगा होगा कार – बाइक का इंश्योरेंस

बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हाल में जारी की गई अधिसूचना के अनुसार , आगामी 1 जून के लोगों को अपनी कार और बाइक का इंश्योरेंस करवाने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा फीस देनी होगी । असल में केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के प्रीमियम में इजाफा किया है । असल में अब लोगों को अपनी कार के इंजन की क्षमता के अनुसार , इंश्योरेंस का प्रीमियम देना होगा । जानकारों के मुताबिक , 1 जून के 1000 सीसी इंजन वाली कार का इंश्योरेंस प्रीमियम 2094 रुपये होगा । वहीं बाइक पर भी इसी तरह से इंश्योरेंस का प्रीमियम लगेगा ।

 

गोल्ड होलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू

विदित हो कि आगामी 1 जून से गोल्ड होलमार्किंग का दूसरा चरण शुरू हो रहा है । इस बदलाव के साथ ही पुराने 256 जिलों में और 32 अन्य जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर् शुरू होंगे । इसके बाद नए पुराने सभी 288 सेंटरों पर हॉलमार्किंग जरूरी होगा । इसके बाद ज्लैलर्स सिर्फ हॉलमार्किंग ज्लैवरी ही बेच सकेंगे । इस नई तारीख से अब ज्लैलर्स 14, 18 , 20 , 22 , 23 और 24 कैरेट गहनों को ही बेच सकेंगे ।

 


 

SBI ने बढ़ाया EBRL

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानी EBLR बढ़कर 7.05 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट भी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 6.65 फीसदी हो गया है । SBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दी हुई है ।

 

फ्री गेंहू का कोटा घटाया

इसी क्रम में सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कई राज्यों में फ्री मिलने वाली गेंहू के कोटा को घटा दिया है । मसलन केरल में जहां पहले 3 किलो गेंहू और 2 किलो चावल के बदले अब कुल 5 किलो चावल ही मिलेगा । कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड का है , जहां फ्री गेंहू दिए जाने को लेकर फैसला सामने आया है । लेकिन यह फैसला अभी सिर्फ कुछ राज्यों पर ही लागू होगा , शेष राज्यों में पूर्व की तरह राशन मिलता रहेगा।

खाते में रखने होंगे अब 25 हजार रुपये

इसी क्रम में अब बैंकिंग सेक्टर से एक बड़ी खबर आई है । निजी क्षेत्र के बड़े नाम वाले एक्सिस बैंक ने भी अपने ग्रामीण और शहरी इलाके के उपभोक्ताओं के बैंक खातों को लेकर बड़ी व्यवस्था दी है । असल में 1 जून से ग्राहकों को खाते में न्यूनतम बैलेंस 15 हजार के बजाए अब 25 हजार रुपये ऱखना होगा । इसे लेकर बैंक ने अधिसूचना जारी कर दी है । इसी क्रम में ऑटो डेबेट के पूर्व नहीं होने पर लगने वाली पेनेल्टी को भी बढ़ा दिया है । इतना ही  नहीं अब उपभोक्ता अपने अकाउंट में निर्धारित 25 हजार रुपये से कम बैलेंस रखेंगे तो उनपर लगने वाली पेनेंल्टी की रकम भी बढ़ जाएगी ।   

Todays Beets: