Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Ranji trophy 2022: पहली बार कोई मंत्री रणजी टीम का हिस्सा बना , मनोज तिवारी ने रचा इतिहास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Ranji trophy 2022: पहली बार कोई मंत्री रणजी टीम का हिस्सा बना , मनोज तिवारी ने रचा इतिहास

नई दिल्ली । देश के क्रिकेट इतिहास की तरफ नजर डालें तो राजा - रजवाड़ों से शुरू हुआ यह खेल आम आदमियों तक पहुंच गया है । इतिहास में नजर डालें तो देश के कई मंत्रियों से लेकर कई बेहद गरीब घरों के लड़के भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं । कई ऐसे खिलाड़ी जो आगे चलकर देश की राजनीति में सक्रिय रूप से नजर आए , लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी राज्य का कोई कैबिनेट मंत्री रणजी टीम का हिस्सा बनेगा । यह कोई ओर नहीं बल्कि कोलकाता की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री मनोज तिवारी ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं , जो मंत्री रहते प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट में उतरे हैं। कटक के बाराबाती स्टेडियम में आज से बड़ौदा के खिलाफ मैच खेलने के लिए उतरने के साथ ही उन्होंने यह कीर्तिमान बनाया है । 36 वर्षीय मनोज तिवारी बंगाल के खेल राज्य मंत्री हैं। उन्होंने पिछले साल ही ममता सरकार में मंत्रिपद संभाला है।

बता दें कि मनोज तिवारी देश के एक जाने पहचाने क्रिकेट खिलाड़ी रह हैं । हालांकि पिछले साल उन्होंने राजनीति में कदम रखा और टीएमसी के टिकट पर कोलकाता विधानसभा चुनावों में उतरे और जीत दर्ज की । पार्टी के सत्ता में आने पर ममता बनर्जी ने उन्हें राज्य का खेल मंत्री मनोनीत किया । 


इतना ही नहीं मनोज तिवारी रणजी क्रिकेट में पहले से ही चिर परिचित नाम हैं। उन्होंने अपने डेढ़ दशक से भी लंबे करियर में रणजी ट्राफी के कई सत्र खेले हैं। मनोज ने अब तक 125 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें 100 रणजी मैच शामिल हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 50.36 के औसत से 8,965 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 303 रन का है। 2020 में रणजी ट्राफी जीतने वाली बंगाल टीम के वह अहम सदस्य थे। अब तक उन्होंने क्रिकेटर के तौर पर ही रणजी मैच खेले हैं, लेकिन इस सत्र में वह मंत्री के तौर पर भी खेलते नजर आए ।

वैसे मनोज रणजी खेलने वाले बंगाल के पहले खेल राज्य मंत्री नहीं हैं। इससे पहले लक्ष्मी रतन शुक्ला भी रणजी खेल चुके हैं, लेकिन शुक्ला ने मंत्री बनने से पहले रणजी ट्राफी खेली थी। राजनीति में आने से पहले ही उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इससे इतर मनोज ने क्रिकेट व राजनीति, दोनों में अपनी पारी जारी रखने का मन बनाया है। वैसे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी रणजी खेल चुके हैं। उन्होंने 2000-01 सत्र में हिमाचल प्रदेश की तरफ से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी का एक मैच खेला था। उस मैच में उन्होंने कप्तानी भी की थी। अनुराग ठाकुर उस वक्त हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। रणजी ट्राफी से आइपीएस-आइएएस बनने वाले कई क्रिकेटरों के नाम भी जुड़े हैं, जिनमें अमय खुरसिया व जोगिंदर शर्मा उल्लेखनीय हैं।

Todays Beets: