Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के मामले में भारत अभी भी फिसड्डी, गरीब देश भी हैं आगे

प्रियंका गुप्ता
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के मामले में भारत अभी भी फिसड्डी, गरीब देश भी हैं आगे

नई दिल्ली। वैसे तो भारत में इंटरनेट सेवा लगभग 2 दशक पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन आज भी देश की जनता स्मार्ट फोन और इंटरनेट की पहुंच से दूर है। इंटरनेट के इस्तेमाल ने भारत की अर्थव्यवस्था में कई प्रकार के बदलाव किए हैं। प्यू रिसर्च की साल 2017 की रिपोर्ट के अनुसार देश के एक चौथाई लोगों के पास ही स्मार्टफोन हैं। इस रिपोर्ट में देश के युवाओं द्वारा इंटरनेट के प्रयोग के आकंड़ों को शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 4 में से 1 युवा ही खास मौके पर ही इंटरनेट का प्रयोग करता है। रिपोर्ट में शामिल विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देश 39 देशों की सूची में भारत का स्थान सबसे निचले पायदान पर है।

ये भी पढ़े-घर बैठे कमाई का सरकार दे रही है सुनहरा मौका, बस करनी होगी छोटी सी कवायद

गरीब देशों से भी पीछे है भारत

व्यस्कों द्वारा स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले सभी देशों की सूची में भारत सबसे पीछे है। इस सूची में सबसे ऊपर अमेरिका है जहां 80 फीसदी व्यस्कों के पास स्मार्टफोन है। केन्या में 32 फीसदी, नाइजीरिया में 35 फीसदी तो वहीं भारत में यह आंकड़ा  महज 25 फीसद है।

फेसबुक के इस्तेमाल में भी भारत पीछे

भारत के व्यस्क सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फोसबुक, टिवटर, इंस्टाग्राम आदि के इस्तेमाल में काफी पीछे हैं। भारत में 5 में से महज 1 नागरिक सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करता है। बता दें कि यह हालात तब है जबकि सर्वे में ज्यादातर सैंपल भारत के शहरी क्षेत्रों से लिए गए हैं।

ये भी पढ़े-मां-बाप का आतंकी बन चुके बेटे से गुहार, कहा- खुदा के लिए वापस आ जाओ

डिजिटल इंडिया मुहिम में रोड़ा

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में इंटरनेट विस्तार की यह धीमी रफ्तार सरकार के डिजिटल मुहिम के रास्ते में रोड़ा सबित हो सकती है। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेट विस्तार सबसे जरुरी है। गौरतलब है कि रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन के प्रयोग से गरीबी या प्रति व्यक्ति आय का ज्यादा असर दिखाई नहीं देता है।


विकासशील देशों में चीन सबसे आगे

- स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस्तेमाल में चीन अन्य विकासशील देशों में सबसे आगे है।

- चीन में 71 फीसदी वयस्क इंटरनेट का प्रयोग करते हैं।

- ब्राजील में 70 फीसदी वयस्क इंटरनेट का प्रयोग करते हैं।

- वहीं भारत में यह आंकड़ा केवल 25 फीसदी है। वर्ष 2013 में यह आंकड़ा 15 फीसदी था।

अन्य देशों की तुलना में भारतीय युवा पीछे

- स्मार्टफोन और इंटरनेट के प्रयोग में अन्य देशों के मुकाबले भारतीय युवा भी काफी पीछे हैं।

- लगभग 35 फीसदी भारतीय युवा के पास ही है स्मार्टफोन

- जर्मनी में 100 फीसदी युवाओं के पास हैं स्मार्टफोन

- 98 फीसद युवा अमेरिका में स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं।

- चीन में 96 फीसद युवाओं के पास स्मार्टफोन हैं।

Todays Beets: