Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यात्रीगण ध्यान दें ! रेलवे ने तत्काल टिकटों के लिए लॉंच किया नया एप , अब चुटकियों में बुक करें अपनी सीट 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यात्रीगण ध्यान दें ! रेलवे ने तत्काल टिकटों के लिए लॉंच किया नया एप , अब चुटकियों में बुक करें अपनी सीट 

नई दिल्ली । IRCTC Tatkal Ticket App । यात्रीगण ध्यान दें , रेलवे ने ऐसे लोगों के लिए एक नया एप लॉंच किया है , जिन्हें जरूरत के समय तत्काल में अपना टिकट बुक करवाना होता है । अब ऐसे यात्रियों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है । रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है , यह एप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ही मौजूद होगा । इस एप के जरिये आप घर बैठे ही कुछ ही मिनटों में अपना तत्काल टिकट बुक कर अपने लिए सीट सुरक्षित कर सकते हैं । 

तत्काल टिकट पाना और आसान

विदित हो कि कई बार लोगों को आपात स्थिति में एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है , ऐसे में उन्हें हवाई यात्रा के जरिए अपनी जेब पर ज्यादा बोझ न डालते हुए रेलवे की ओर अपना रुख करना पड़ता है । लेकिन कई बार ऐसे लोगों के सामने आड़े आता है आरक्षित सीट का मिलना और कई बार तो तत्काल टिकट भी लोगों को मुहैया नहीं हो पाता ।  इस सबके मद्देनजर रेलवे ने अपने नए कदम से आम लोगों को सुविधा देने की रणनीति बनाई है । आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से 'कंफर्म टिकट; नाम से इस एप को दिखाया गया है । 

जानें क्या है इस एप के फायदे  

-इस एप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी दी भी मिलेगी । 

- इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं ।


- साथ ही घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाएगी । 

- इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।

-इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा ।  

- इस एप पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं । 

- इसके बाद यहां आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे । इस एप को आप आईआरसीटीसी नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं ।   

 

Todays Beets: