Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की ओर से द्रौपदी मुर्मु ने दाखिल किया नामांकन , जानें चुनाव की प्रक्रिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA की ओर से द्रौपदी मुर्मु ने दाखिल किया नामांकन , जानें चुनाव की प्रक्रिया

नई दिल्ली । राष्ट्रपति चुनावों को लेकर शुक्रवार दोपहर एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया । इस दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने 4 सेट का नामांकन दाखिल किया । पीएम मोदी द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में प्रस्तावक बने जबकि राजनाथ सिंह अनुमोदक बने हैं । दूसरे सेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के दूसरे नेता भी प्रस्तावकों में शामिल हुए । 

विदित हो कि विपक्ष की ओर से टीएमसी के उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है । इसका ऐलान होने पर एनडीए ने द्रौपदी मुर्मु को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया । उन्होंने आज अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया । 

चलिए इस दौरान आपको यह भी बता दें कि राष्ट्रपति का चुनाव प्रधानमंत्री और सांसदों-  विधायकों के चुनावों से बिल्कुल अलग होता है ।

-  संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली से गुप्त मतदान के जरिए होता है । 

- राष्ट्रपति पद के नामांकन भरने के लिए मतदाताओं में से 50 प्रस्तावकों और उतने ही अनुमोदकों के हस्ताक्षर जरूरत होती है । 

-  राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल से गुप्त मतदान के जरिए होता है । 

- इस चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं. दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभा के निर्वाचित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होते हैं । 


- इतना ही नहीं राष्ट्रपति का चुनाव (Presidential Election) कोई भी भारतीय नागरिक (Indian Citizen) जिनकी आयु 35 वर्ष हो चुकी है लड़ने के योग्य होता है । 

- वो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने की योग्यता रखते हों और किसी भी लाभ के पद पर न हों । 

-  राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार को निर्वाचकों का समर्थन होना जरूरी होता है । किसी भी उम्मीदवार के लिए 50 प्रस्तावकों और इतनी ही संख्या में अनुमोदकों का समर्थन चाहिए ।  

- राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के लिए उम्मीदवार को अपने नामांकन (Nomination) पत्र के साथ जमानत राशि के तौर पर 15 हजार रुपए जमा करनी होती है । 

- राष्ट्रपति चुनाव में कोई भी दल व्हिप जारी नहीं कर सकता है । 

 

 

Todays Beets: