Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जानें आखिर कैसे मिलता है ट्विटर अकाउंट वालों को ब्लू टिक , सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को भेजा तीसरा नोटिस 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जानें आखिर कैसे मिलता है ट्विटर अकाउंट वालों को ब्लू टिक , सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट को भेजा तीसरा नोटिस 

नई दिल्ली । केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच आईटी गाइडलाइंस के पालन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शनिवार को केंद्र सरकार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को तीसरा नोटिस भेजा है । सरकार ट्विटर के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। ट्वीटर को आईटी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने को लेकर नोटिस भेजा गया है । पहले भी 26 मई और 28 मई को सरकार ने ट्विटर को नोटिस भेजा था । इस सबसे इतर , शनिवार को देश के उपराष्ट्रपति के साथ ही संघ प्रमुख के ट्वीटर अकाउंट से उनके वेरिफिकेशन पर सवाल उठाते हुए ब्लू टिक को हटाने पर हंगामा मचा हुआ है । चलिए हम बताते हैं कि आखिर कैसे किसी के अकाउंट को मिलता है ब्लू टिक । 

वेरिफिकेशन बैज के लिए करना होता है आवेदन

बता दें कि अपने ट्विटर अकाउंट पर वेरिफिकेशन बैज (Verification badge) पाने के लिए शख्स को आवेदन करना होता है । इसने लिए आपको अपने ट्विटर अकाउंट की Settings में जाकर Request Verification बटन पर क्लिक करना होगा । इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको चुनना होगा कि आप ब्‍लू टिक दी जाने वाली किस कैटेगरी में आते हैं । उसके बाद आपको अपनी पहचान बताने के लिए सरकार की तरफ से दिया हुआ कोई ID कार्ड, दफ्तर से मिला हुआ ईमेल ऐड्रेस या फिर उस अधिकारिक वेबसाइट का लिंक देना होगा जो आपके ट्विटर अकाउंट की पुष्टि करती हो ।  

इन मानकों पर उतरना होता है खरा 

ट्वीटर पर वेरिफिकेशन बैज पाने के लिए बनाई गई हैं ये कैटेगरी...

1- सरकार

2- कंपनी 

3- ब्रांड्स और संगठन

4- न्यूज संगठन और पत्रकार


5- मनोरंजन

6-  स्पोर्ट्स और गेमिंग ऐक्टिविस्ट

7-  ऑर्गनाइजर्स और अन्‍य प्रभावशाली व्यक्ति 

ट्वीटर का कहना है कि आवेदन कर्ता इन कैटेगरी के तहत फिट होना चाहिए । इतना ही नहीं उसके पास इससे जुड़े प्रमाण भी होने चाहिएं । इसके अलावा आपका अकाउंट Authentic यानी असली होना चाहिए और आपको 6 महीनों से लगातार उपयोग कर रहे हों । इतना ही नहीं पिछले 1 साल में आपको ट्विटर के नियम भंग करने के लिए बैन न किया गया हो । इस पूरी प्रक्रिया के बाद यदि आपका आवेदन मंजूर हुआ तो अकाउंट के आगे ब्लू टिक लग जाएगा वरना फिर 30 दिन के बाद आप फिर से वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यूं हटता है ब्लू टिक

अगर आपका अकाउंट लंबे समय से एक्टिव नहीं है और उसमें पिछले 6 माह में एक बार फिर लॉगइन नहीं हुआ है तो आपको मिला वेरिफिकेशन बैज ( ब्लू टिक) हटाया जा सकता है । 

- इसके लिए जरूरी नहीं की ट्विटर आपको पहले कोई नोटिस दे । ट्विटर की पॉलिसी में साफ-साफ लिखा है कि वह नोटिस दिए बिना आपके अकाउंट से ब्लू टिक वेरिफिकेशन को हटा सकती है। 

- इसके अलावा यदि आपके सरकारी पद पर रहने के दौरान अकाउंट वेरिफाई किया गया है तो पद से हटने के बाद वेरिफिकेशन को हटाया जा सकता है ।  

- अगर आपको ब्लू टिक मिलने के बाद आप लगातार ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो आपको आवंटित हुए ब्लू टिक को हटाया जा सकता है ।  

Todays Beets: