Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिद्धू को कांग्रेस दिखाएगी बाहर का रास्ता! सियासी जमीन के लिए CM भगवंतमान से मिलने जा रहे हैं ‘गुरू’’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिद्धू को कांग्रेस दिखाएगी बाहर का रास्ता! सियासी जमीन के लिए CM भगवंतमान से मिलने जा रहे हैं ‘गुरू’’

चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनावों में अपनी सीट तक न बचा पाने वाले और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने ही लोगों पर निशाना साधने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाने वाला है । ऐसी खबरें हैं कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने का मन बना लिया है । पिछले दिनों अनुशासन समिति की बैठक में उन्हें लेकर मंथन हुआ था । इसके बाद खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है । ऐसे संकेतों के बीच सिद्धू अपने लिए नई सियासी जमीन तलाशने की जुगत में पंजाब के सीएम भगवंत मान से मिलने जा रहे हैं ।  

पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि कांग्रेस के अनुशासन के विपरित काम करने के चलते उनपर किसी भी समय कार्रवाई का ऐलान किया जा सकता है । सिद्धू से स्वभाव और उनकी जुबान को लेकर पार्टी के ही कई नेताओं को आपत्ति थी , लेकिन पार्टी आलाकमान का हाथ उनके ऊपर होने के चलते कोई खुलकर उनके खिलाफ नहीं बोल रहा था । हालांकि इसके बावजूद कुछ लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था , लेकिन विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार और अपनी सीट तक नहीं बचा पाने वाले सिद्धू को लेकर अब पार्टी ने सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है ।

हालांकि सिद्धू को यह गुमान था कि उन्हें जनता पसंद करती है और पार्टी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती । इसी कारण उनकी तीखी जुबान नरम नहीं होती नजर आई , लेकिन अब पार्टी के खराब प्रदर्शन और अपनी सीट को भी नहीं बचा पाने के बीच अभी सिद्धू चुप हैं और समय आने पर बोलने की बात कह रहे हैं ।


बहरहाल , खबर है कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) से मिलने जा रहे हैं । सिद्धू ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी लोगों को दी है । उन्होंने कहा कि वह पंजाब के आर्थिक हालातों पर चर्चा के लिए सीएम से मुलाकात करने जा रहे हैं । हालांकि सियासी गलियारे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपने लिए नई सियासी जमीन खोजने की जुगत में जुट गए हैं ।

बता दें कि भगवंत मान से मुलाकात से पहले सिद्धू ने दो शायरी शेयर कर इशारों ही इशारों में अपनी बात रखने की कोशिश की । पहले ट्वीट में सिद्धू ने लिखा, 'हमारी अफवाहों का धुआं वहीं से उठता है, जहां हमारे नाम से आग लग जाती है।' फिर एक घंटे बाद सिद्धू ने दूसरा ट्वीट किया और लिखा, 'करते तो दोनो ही थे. हम कोशिश, वो साजिश।' हालांकि सिद्धू का निशाना किस पर है, इसको लेकर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया ।

 

 

Todays Beets: