Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आधार कार्ड को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन , किसी को न दें फोटोकॉपी , मास्क्ड आधार कार्ड का करें इस्तेमाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आधार कार्ड को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन , किसी को न दें फोटोकॉपी , मास्क्ड आधार कार्ड का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली । भारत सरकार द्वारा लोगों के लिए बनाया गया आधार कार्ड आज उनके अहम दस्तावेजों में शुमार होता है । कई सरकारी - गैरसरकारी – बैंकिंग समेत कई कामकाज में इस दस्तावेज की मांग की जाती है । लेकिन इस सबको लेकर अब सरकार ने लोगों को उनके द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड किए जाने को लेकर एक अलर्ट जारी किया है । सरकार ने Aadhaar Card को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें लोगों से सिर्फ मास्क्ड आधार ही शेयर करने के लिए कहा गया है । सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि वह किसी को भी अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी न दें । इसका दुरुपयोग हो सकता है ।

मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि लोग मांगने पर सिर्फ मास्क्ड आधार ही दें । ऐसे में आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा । इतना ही नहीं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी नोटिस में कहा है कि गैर-लाइसेंसी प्राइवेट इकाइयां आपका आधार नहीं रख कर सकती । इसमें बिना लाइसेंस वाले होटल और सिनेमा हॉल सभी शामिल हैं।

मंत्रालय का कहना है कि ऐसे संस्थान जिन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से आधार के लिए यूजर लाइसेंस हासिल किए हैं, वाही लोगों से उनका आधार ले सकते हैं । इसी क्रम में मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि मास्क्ड आधार को साइबर कैफे से भी डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, इसलिए भी इसका गलत उपयोग नहीं हो सकता है ।  

विदित हो कि मास्क्ड आधार को इसलिए सुरक्षित कहा जाता है क्योंकि इसमें आपकी 12 डिजिट की पूरी आधार संख्या नहीं दिखाई देती है, इसमें आधार का अंतिम 4 अंक ही दिखता है । इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं । मास्क्ड आधार को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ ऐसा करना होगा...

अगर आप Masked आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मोबाइल नंबर  UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है । Masked आधार डाउनलोड करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा ।

-सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'आधार डाउनलोड करें' ऑप्शन पर जाएं।


-अब आधार/वीआईडी​​/नामांकन आईडी के ऑप्शन का चयन करना होगा और Masked आधार विकल्प पर टिक करें ।

-जो सेक्शन दिया है उसमें जरूरी डिटेल दर्ज करें और 'Request OTP' पर क्लिक करें ।

-आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

-ओटीपी दर्ज करें, अन्य डिटेल दर्ज करें और 'आधार डाउनलोड करें' पर क्लिक करें ।

- इसके बाद आप अपना Masked आधार डाउनलोड कर सकते हैं.

इस प्रोसेस से आपके सिस्टम में जो आधार कार्ड PDF फॉरमेट में डाउनलोड होगा, वो एक पासवर्ड के जरिए सिक्योर होगा ।  आधार कार्ड की फाइल को खोलने के लिए आपको इस पासवर्ड को डालना होगा. ये पासवर्ड में आपके नाम के पहले चार अक्षर और फिर जन्म का वर्ष होगा ।

Todays Beets: