Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान! RBI ने किया अलर्ट , देश में 2 हजार और 500 के नकली नोटों में भारी वृद्धि , ऐसे करें असली की पहचान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान! RBI ने किया अलर्ट , देश में 2 हजार और 500 के नकली नोटों में भारी वृद्धि , ऐसे करें असली की पहचान

नई दिल्ली । पिछले कुछ समय से देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने के लिए भारत के दुश्मन देश लगातार साजिश रच रहे हैं । इसी क्रम में देश में नकली नोटों के कारोबार को भी एक हथियार बनाकर , इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने अपने नए आंकड़ों में इस बात का जिक्र किया है । आरबीआई के इन नए आंकड़ों के मुताबिक 500 रुपये के नकली नोटों में साल 2020-2021 में 102% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 2000 रुपये के नोट में  54 फीसदी की बढ़ोतरी । इसी क्रम में 10 रुपये के नोट में 16.4 20 रुपये के नोट में 16.5 और 200 रुपये के नोट में 11.7 % का इजाफा हुआ है । ऐसे में आरबीआई ने असली और नकली नोट की पहचान के लिए एक बार फिर से कुछ दिशानिर्देश लोगों के लिए जारी किए हैं ।

आखिर कैसे पहचाने 500 के नकली नोट को

विदित हो कि RBI ने अपनी Paisa bolta hai  साइट- https://paisaboltahai.rbi.org.in/pdf/Rs500%20Currency%20Note_Eng_05022019.pdf पर इस 500 के असली  नोट की पहचान के लिए 17 प्वाइंट्स को लोगों के लिए रखा है । 

1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा ।

2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा दिखेगा ।

3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा ।

4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में हैं ।

5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे ।

6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा।

7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के हस्ताक्षर , गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है ।

8. यहां महात्मा गांधी की फोटो है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा ।

9.  ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं ।


10. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है । इसका कलर हरा से नीला हो जाता है ।

11. राइट साइड अशोक स्तम्भ है ।  

12. राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं ।

13. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है ।

14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है ।

15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है ।

16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है ।

17. देवनागरी में 500 छपा हुआ है ।

 

नोटबंदी से जाली नोट बंद होने की थी उम्मीद

विदित हो कि वर्ष 2016 में मोदी सरकार ने नोटबंदी इस मकसद से की थी कि देश में इसके बाद जाली नोट बंद हो जाएंगे । यही कारण था कि सरकार ने पुराने 500 और एक हजार रुपये के नोट भी बंद कर दिए थे । हालांकि कुछ शातिरों ने देश में 2000 रुपये का नकली नोट भी तैयार कर लिया है , जिसमें बहुत कम अशुद्धियां हैं । इस सबको ध्यान में रखते हुए ही आरबीआई ने 500 और 2000 के नोट को चेक करने के कुछ आसान तरीके बताए हैं ।

असल में , वर्ष 2019-20 में 500 रुपये के 30,054 नकली नोट पकड़े गए। इसके मुकाबले देखा जाए, तो 2020-21 के बीच 31.3 पर्सेंट नकली नोटों (fake currency notes of 500 rupees) की बढ़ोतरी हुई है, जो कि 39,453 रुपए बैठती है।

Todays Beets: