नई दिल्ली । अपनी बचत को बैंक खातों में जमा करवाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है । असल में बैंकों में एफडी कराने पर अब ज्यादा ब्याज मिलेगा । इस क्रम में देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई SBI ने अलग अलग मियाद वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरें में बढ़ोतरी का एलान किया है । SBI ने एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस प्वाइंट से लेकर 65 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है जो आज 13 दिसंबर 2022 से ही लागू हो गया है ।
एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. अब 211 दिनों से लेकर 1 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 5.50 फीसदी मिला करता था । वहीं एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि वाले एफडी पर 65 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानि 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.10 फीसदी मिला करता था । 2 से 3 साल के कम अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 6.25 फीसदी मिला करता था ।
हालांकि 3 से 5 साल और 5 से 10 साल के मियाद वाले एफडी पर केवल 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाई गई है. दोनों ही अवधि वाले एफडी पर पहले 6.10 फीसदी ब्याज मिला करता था जो अब 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा । विदित हो कि गत 8 दिसंबर 2022 को आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट्स में बढ़ोतरी करने का फैसला किया । उसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि सरकारी से लेकर निजी बैंक एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे ।