Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कंपनी का EX वाइस प्रेजीडेंट अपने खर्चों के लिए करने लगा चेन स्नेचिंग , नौकरी छोड़ने के समय मिलती थी ढाई लाख रुपये सैलरी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कंपनी का EX वाइस प्रेजीडेंट अपने खर्चों के लिए करने लगा चेन स्नेचिंग , नौकरी छोड़ने के समय मिलती थी ढाई लाख रुपये सैलरी 

नई दिल्ली । आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में कुछ लोगों को सब कुछ बहुत जल्दी चाहिए। उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी इसलिए वह अपनी आलीशान जिंदगी के लिए कुछ ऐसी राहों पर चल पड़ते हैं, इनका अंत जेल की काल कोठरी की ओर जाता है। हाल में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें एक बड़ी कंपनी में बतौर वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर काम कर चुका एक शख्स अपने महंगे शौक और आलीशान जिंदगी की चाहत में चोरी के रास्ते पर चल दिया और अब पुलिस की गिरफ्त में है। इस शख्स का नाम सुमित सेन गुप्ता है, जिसने कुछ सालों पहले पारिवारिक विवादों के चलते कंपनी में VP की नौकरी छोड़ दी थी। 

अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में आए विवादित बयानों के 'मास्टर' असदुद्दीन ओवैसी 

ताजा जानकारी के मुताबिक , हाल में पुलिस ने सुमित सेन गुप्ता को चेन छपटमारी के आरोपों में गिरफ्तार किया है। TOI में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक , सुमित सेन गुप्ता के अपनी पत्नी के साथ संबंध मधुर नहीं थे। 2015 में उसकी पत्नी ने सुमित पर क्रूरता और मारपीट का मामला दर्ज करवाया था, जिसके चलते उसे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी। जिस समय उसने नौकरी छोड़ी वह एक टेक्निकल कंपनी में वाइस प्रेजीडेंट था और उसकी सैलरी करीब ढाई लाख रुपये के करीब थी। 

महाराष्ट्र में छात्रा ने संबंध बनाने से किया इंकार तो शिक्षक ने ले ली जान, आरोपी गिरफ्त से बाहर


नौकरी छोड़ने के बाद वह कुछ समय तक तनाव में रहा लेकिन उसने अपने खर्च कम नहीं किए। अपने खर्चों और अपनी लाइफस्टाइल को बरकरार रखने के लिए उसने चोरी का रास्ता चुना। गत 12 दिसंबर को उसे मुंबई पुलिस ने चेन झपटमारी में गिरफ्तार किया है। उसके साथ पुलिस ने उसके साथी नितिन को भी गिरफ्तार किया है। 

राहुल गांधी LIVE - मैं मोदीजी को सोने नहीं दूंगा , जब तक देश के सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं होता

पुलिस ने बताया कि सुमित ने मुंबई के एक बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है । लेकिन तनाव और उस दौरान अपने महंगे शौक को बरकरार रखने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुना। उसके खिलाफ 2017 में भी एक मामला दर्ज हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , सुमित ने अपने साथी नितिन के साथ चेन झपटमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया वह कार भी चोरी की थी। अब पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि उसके खिलाफ क्या अन्य थानों में भी या अन्य जगहों पर तो मामले दर्ज नहीं हैं। 

Todays Beets: