Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Union Budget 2022 - वित्तमंत्री के बजट में किसानों - युवाओं के कुछ खास , जानें निर्मला सीतारमण के 10 बड़े ऐलान 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Union Budget 2022 - वित्तमंत्री के बजट में किसानों - युवाओं के कुछ खास , जानें निर्मला सीतारमण के 10 बड़े ऐलान 

नई दिल्ली । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में सैलरी क्लास लोगों को राहत नहीं दी , हालांकि युवाओं और किसानों के लिए अपने बजट में कई प्रावधान किए गए हैं । इस बार वित्त मंत्री ने वर्चुअल डिजिटल ऐसेट से आमदनी पर 30 फीसदी का टैक्स लगाने की बात कही। वहीं ऐलान किया कि RBI जल्द अपनी डिजिटल करेंसी लॉंच करेगी । लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि समावेशी विकास सरकार की प्राथमिकता है. गरीबों के जीवन में बदलवा लाना सरकार का बड़ा लक्ष्य है ।  सरकार के प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत की सोच और लक्ष्य को बढ़ावा मिला है ।  इस बार वित्तमंत्री ने बजट में जो बड़े ऐलान किए , उन्हें 10 बिंदुओं में समझें। 

1 - वित्त मंत्री ने एलान किया है कि सरकार की ओर से रक्षा में अनुसंधान या रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट एलोकेशन किया जाएगा । इस बजट में डिफेंस के लिए काफी ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि सीमाओं पर अतिरिक्त परिस्थितियां हैं । 

2 - साल 2022 में 5G सर्विस शुरू की जाएगी और गांवों में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा । टेलीकॉम सेक्टर में नौकरी के नए अवसर तलाशे जाएंगे ।  

3- पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा और डाकघर कोर बैंकिंग सेवा के तहत आएंगे । 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग की शुरुआत की जाएगी । 2022 से डाकघरों में डिजिटल बैंकिंग पर कामकाज किया जाएगा । डाकघरों में ATM की सुविधा होगी ।  

4- साल 2022-23 में 80 लाख नए घरों का निर्माण होगा और इसके तहत 48,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी । नए घरों के लिए शहरी क्षेत्रों में ज्यादा राशि आवंटित की जाएगी और ग्रामीण इलाकों के लिए आधुनिक घरों का निर्माण किया जाएगा ।  

5 - शिक्षा के क्षेत्र की बात की जाए तो डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएंगी और स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगाया जाएगा । युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए और स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा । लोगों के लिए आजीविका के साधन बढ़ाए जा सकें इसके लिए सरकारी प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी ।  


6- किसानों के खाते में MSP के जरिए 2.37 करोड़ रुपये सरकार ने भेजे हैं और आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन दिया जाएगा ।  सरकार की ओर से रसायन और कीटनाशक मुक्त खेती का प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है ।  

7- 25 हजार किलोमीटर के नेशनल हाईवे के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा । देश में 5 बड़ी नदियों को जोड़ने के लिए जल संसाधन विकास मंत्रालय की भी मदद से कार्य किया जाएगा ।  देश में सिंचाई और पेयजल के लिए योजनाओं पर

काम किया जा रहा है और गंगा किनारे बसे किसानों को मदद दी जाएगी । 

 

8 - निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा कि एलआईसी का आईपीओ जल्द आएगा और इसके लिए जरूरी कार्यवाही का काम सुचारू रूप से चल रहा है ।  देश में आईटी और प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा और मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जाएगा। 

9 - वित्तमंत्री ने कहा कि आने वाले सालों में 25 हजार किलोमीटर का हाईवे तैयार किया जाएगा ।  अगले 3 सालों में 400 नई वंदे भारत ट्रेनों को लाया जाएगा ।  देश में 60 लाख नई नौकरियों का प्रबंध किया जाएगा ।  सरकार के पास 30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता है ।

10 - बजट में यह भी ऐलान किया गया कि चिप लगे ई-पासपोर्ट 2022-23 से लागू हो जाएंगे । डाकघरों में एटीएम की सुविधा होगी. 2022 में 5जी सर्विस शुरू करेंगे । पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा । रक्षा में रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट का प्रावधान किया गया है ।  

 

 

Todays Beets: