Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्रंप की ईरान को नई धमकी , कहा - मेजर जनरल की मौत का बदला लेने के लिए कुछ किया तो इस्लामिक स्थलों को तबाह कर देंगे 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्रंप की ईरान को नई धमकी , कहा - मेजर जनरल की मौत का बदला लेने के लिए कुछ किया तो इस्लामिक स्थलों को तबाह कर देंगे 

नई दिल्ली । फ्लोरिडा से अपनी छुट्टियां बिताकर अमेरिका लौटे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को धमकाते हुए चेतावनी दी है कि अगर उसने मेजर जनरल सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश की तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे । ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि अगर ईरान ने बदला लेने की नीयत से कोई भी कार्रवाई की तो हम ईरान की सांस्कृतिक ठिकानों को तबाह कर देंगे । वहीं ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि अगर इराक ने अपने देश से अमेरिकी फौज को हटने के लिए मजबूर किया तो वह उस पर कई कड़े प्रतिबंध थोप देंगे । हालांकि ट्रंप की यह टिप्पणी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के उस ट्वीट के खिलाफ खड़े होने के बाद आई है , जिसमें पोम्पियो ने कहा था कि ईरान के साथ किसी भी तरह का युद्ध या संघर्ष कानून की सीमाओं के दायरे में ही होगा । 

बता दें कि इराकी संसद ने रविवार को ही देश से विदेशी सेना को बाहर निकालने का प्रस्ताव पारित किया , जिसे लेकर ट्रंप ने कड़ा बयान दिया । ईरान की बदले की कार्रवाई की आशंका पर ट्रंप ने कहा, जो होना है, हो जाए । अगर ईरान कुछ भी करता है तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा । वह बोले - हमारी फौज को इराक से निकाला जाता है तो उस पर कड़े प्रतिबंध लगाएंगे ।


विदित हो कि ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ईरान में 52 ठिकाने अमेरिका के निशाने पर हैं । इनमें से कई सांस्कृतिक महत्व की जगहें भी हैं । ऐसे में ट्रंप का इशारा ईरान की मस्जिदों और उसकी ऐतिहासिक धरोहरों की ओर था । उन्होंने कहा - उन्हें हमारे लोगों को मारने की इजाजत है. वे हमारे लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं । उनका जहां मन करता है, बम गिरा देते हैं और हमारे लोगों को उड़ा देते हैं तो फिर हमें उनकी सांस्कृतिक स्थलों को हाथ लगाने की इजाजत क्यों नहीं है, दुनिया ऐसे नहीं चलती है ।  

असल में गत दिनों अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में ही एयर स्ट्राइक कर ईरानी जनरल सुलेमानी को मार गिराया था । वहीं इराक अमेरिका के खिलाफ ईरान का साथ दे रहा है । जनरल सुलेमानी का इराक में अच्छा खासा प्रभाव था और उन्होंने कई मौकों पर इराक की मदद की थी । 

Todays Beets: