Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अवैध घुसपैठियों को फौरन निकालो नहीं तो 10 और कश्मीर बना देंगे- बाबा रामदेव 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अवैध घुसपैठियों को फौरन निकालो नहीं तो 10 और कश्मीर बना देंगे- बाबा रामदेव 

नई दिल्ली। उत्तरपूर्वी राज्य असम में अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर योगगुरु रामदेव ने एक बड़ा बयान दिया है। स्वामी रामदेव ने कहा कि अवैध घुसपैठिए चाहे किसी भी देश के हों उन्हें देश से निर्वासित किया जाना चाहिए नहीं तो वे समस्याओं से भरा 10 और कश्मीर बना देंगे। उन्होंने कहा कि देश को ऐसे कानूनों की आवश्यकता है जो विशेष रूप से पिछड़े वर्गों में क्रीमी लेयर्स को परिभाषित करें, जिन्हें आरक्षण में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि असम में अवैध बांग्लादेशियों को लेकर बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। नेशनल रजिस्टर सिटीजंस (एनआरसी) के ड्राफ्ट में करीब 40 लाख लोगों को अवैध बताया गया है। स्वामी रामदेव ने कहा कि ऐसे लोगों को जल्दी से जल्दी देश से निर्वासित करना चाहिए नही ंतो ये 10 और कश्मीर पैदा कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए एक कश्मीर को संभालना मुश्किल हो रहा है। 

ये भी पढ़ें - अगर आपके पास हैं कटे-फटे नोट तो परेशान न हों, किसी भी बैंक की शाखा में जाकर बदल लें


यहां बता दें कि योगगुरु रामदेव ने कहा कि पूरे देश मंे करीब 4 करोड़ लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि चाहे वो बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, रोहिंग्या या यहां तक कि अमेरिकी ही क्यों न हों, अवैध प्रवासियों ने हमेशा से भारत की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा पैदा किया है और इस लिहाज से उन सभी को निर्वासित किया जाना चाहिए। 

गौर करने वाली बात है कि बाबा रामदेव ने कहा कि देश में ऐसा कानून बनाया जाना चाहिए जो विशेष रूप पिछड़े वर्गों में क्रीमी लेयर्स तय किए जाने चाहिए जिन्हें आरक्षण में शामिल नहीं किया जाए। स्वामी रामदेव का कहा कि देश में बहुत से ऐसे वर्ग हैं जिन्हें आरक्षण की सख्त जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न वर्गों को आरक्षण बिल्कुल नहीं देना चाहिए।

 

Todays Beets: