Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्यसभा में बहुमत से अभी भी दूर है मोदी सरकार , एनडीए गठबंधन का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्यसभा में बहुमत से अभी भी दूर है मोदी सरकार , एनडीए गठबंधन का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा

नई दिल्ली । भले ही मौजूदा समय में केंद्र की मोदी सरकार को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो , लेकिन देश की राजनीति में कोई एक दल उन्हें चुनौती देता नजर नहीं आ रहा है । असल में भाजपा राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज कर रही है , लेकिन एनडीए अभी राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाया है । हाल में 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को आए चुनाव नतीजे में भाजपा को 8 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं जबकि बाकी 7 सीटें क्षेत्रीय दलों के खाते में गई हैं । ऐसे में भाजपा को राज्यसभा में बहुमत पाने के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा । 

विदित हो कि 10 राज्यों की 24 सीटों पर 19 जून को चुनाव होने थे, लेकिन कर्नाटक की चार और अरुणाचल प्रदेश की एक सीट पर पहले ही निर्विरोध सदस्य चुन लिए गए थे, जिनमें तीन सीटें भाजपा को और कांग्रेस-जेडीएस को एक-एक सीट मिली थी । इस तरह से बाकी बची 19 सीटों पर शुक्रवार को चुनाव हुए । इनमें भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी सीटें काफी हद तक बचाने में सफल रही हैं ।

बता दें कि राज्यसभा में कुल 245 सदस्य हैं, ऐसे में उच्च सदन में बहुमत का आंकड़ा 123 होता है । राज्यसभा की 24 सीटों के चुनाव में से भाजपा को 11 सीटों पर जीत मिली, जिसके दम पर उच्च सदन में भाजपा का आंकड़ा 86 पर पहुंच गया है । इसी क्रम में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के सदस्यों की संख्या राज्यसभा में अब 101 हो गई है । जबकि यूपीए का आंकड़ा 65 पर पहुंच गया है । इस तरह से एनडीए राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े से 22 सदस्य कम हैं ।


हालांंकि इस साल राज्यसभा की 73 सीटों के लिए चुनाव प्रस्तावित थे, इनमें से 18 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने थे, लेकिन मतदान से ठीक दो दिन पहले चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देते हुए इसे टाल दिया था । हालांकि राज्यसभा की 55 में से 37 सीटों का चुनाव निर्विरोध हो चुका था और राष्ट्रपति के मनोनयन कोटे की खाली हुई एक सीट भी सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के मनोनयन से भरी जा चुकी थी । इस बीच, कर्नाटक की रिक्त हुई चार सीटों और अरुणाचल की एक सीट पर निर्विरोध सांसद चुन लिए गए थे ।

राज्यसभा की जिन 18 सीटों के लिए चुनाव कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से बीते मार्च महीने में टाल दिए गए थे, उन सभी सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव हुए हैं । इनमें गुजरात और आंध्र प्रदेश की 4-4, मध्य प्रदेश और राजस्थान की 3-3, झारखंड की 2 तथा मणिपुर और मेघालय की 1-1 सीटें हैं. इसके अलावा मिजोरम की एक सीट पर भी चुनाव हुए हैं । राज्यसभा के इन चुनाव नतीजे के बाद यह पहली बार है जब राज्यसभा में एनडीए की संख्या 100 के ऊपर पहुंची है ।

Todays Beets: