Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चंडीगढ़ – युवती ने कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा, पहले लगाए थे सहकर्मी द्वारा रेप की कोशिश के आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चंडीगढ़ – युवती ने कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा, पहले लगाए थे सहकर्मी द्वारा रेप की कोशिश के आरोप

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ के सेक्टर 11/12 की डिवाइडिंग रोड पर गत रात एक युवती ने जमकर हंगामा किया । यह युवती नशे में नजर आई, जो लोगों को कभी चंडीगढ़ मत आने की बात कह रही थी । मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को कार से उतारा और उसे मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल लेकर गई । इस तरह की सूचना मिली है कि युवती उत्तराखंड मूल की है और फॉर्मेसी की पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए आई थी । यह वह पीजीआई के मेडिकल स्टोर में एक दिन काम भी कर चुकी है । इस हंगामे से पहले युवती ने मेडिकल स्टोर के सहकर्मी पर रेप की कोशिश की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी । वहीं कई लोगों का कहना था कि इस युवती ने पहले नया गांव इलाके में भी उत्पात मचाया था । अब वो सेक्टर 11 में आकर इस तरह का हंगामा कर रही थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , देर रात उनके पास कॉल आई कि चंडीगढ़ के सेक्टर 11/12 की डिवाइडिंग रोड पर एक युवती ऑल्टो कार में सवार है । वह कभी कार की छत पर चढ़कर हंगामा कर रही है तो कभी आते जाते लोगों को इशारे कर रही है ।

इस शिकायत पर सेक्टर 11 की पुलिस के साथ पीसीआर मौके पर पहुंची । महिला पुलिसकर्मियों ने इस युवती को कार से नीचे उतारने की कोशिश की , लेकिन वह कभी कार की छत पर लेट जाती तो कभी खड़ी होकर हल्ला करने लगी । इस दौरान युवती आते जाते लोगों को इशारे करते हुए कभी चंडीगढ़ न आने की बात कह रही थी ।

लोगों ने इस युवती की वीडियो बनाना शुरू कर दिया और मौके पर भारी भीड़ लग गई। पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत करते हुए उसे गाड़ी से उतारा । इसके बाद पुलिस उसे सेक्टर 16 के अस्पताल में लेकर गई , जहां उसकी मेडिकल जांच हुई ।

पुलिस ने बताया कि यह युवती मंगलवार को पीजीआई चौकी में अपनी एक शिकायत लेकर आई थी । वह उत्तराखंड की रहने वाली है और उसने फार्मेसी का कोर्स किया है । वह पीजीआई के अंदर मेडिकल स्टोर पर नौकरी के लिए आई थी । उसे नौकरी देने से पहले ट्रायल पर रखा गया , जहां पहले दिन वह लेट हो गई और दूसरे दिन से नौकरी पर नहीं गई।


इसके बाद गत मंगलवार उसने 100 नंबर पर कॉल की । पीजीआई थाने की पुलिस उसे चौकी में ले आई , जहां उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ मेडिकल स्टोर पर काम करने वाला एक कर्मी ने रेप करने की कोशिश की। स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है ।

 

 

 

Todays Beets: