Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका-रूस ने पुलवामा हमले पर जताई कड़ी आपत्ति, पर 'दोगला' चीन चुप , हमले के साजिशकर्ता मसूद अजहर को बचाता रहा है ड्रैगन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका-रूस ने पुलवामा हमले पर जताई कड़ी आपत्ति, पर

नई दिल्ली । भारत के इतिहास में सबसे बड़े पुलवामा आतंकी हमले के बाद लगभग पूरी दुनिया ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिका-रूस जैसे देशों ने भी इस हमले के लिए जहां पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है, वहीं इस सब के बीच भारत के लिए चिंता का सबब  पड़ोसी देश चीन का चुप रहना है। चीन ने भारत में हुए इस आतंकी हमले को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। असल में चीन ही वो देश है जो मुंबई धमाकों के साथ ही अब पुलवामा हमले के साजिशकर्ता आतंकी अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की राह में अड़ंगे लगाता रहा है। गत सितंबर में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने यह कहते हुए भारत के दावों को नकार दिया है कि सुरक्षा परिषद के सदस्‍यों में बिना आम सहमति के ही भारत ऐसा करने की कोशिश कर रहा है।

बता दें कि देश में उरी के बाद जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा आतंकी हमले की भी जिम्मेदारी ली है, लेकिन चीन जैश के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की राह में रोड़े अड़ाने से बाज नहीं आता है। पिछले दिनों चीन ने इस मुद्दे पर पाकिस्‍तान का साथ देते हुए कहा था कि भारत को अपने पड़ोसी मुल्क से बात करनी चाहिए। जबकि मसूद अजहर को लेकर चीन ने कहा था कि उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है। 


असल में चीन पाकिस्तान का मददगार बनते हुए कई बार मसूद अजहर को बचाने के लिए वीटो पावर का इस्तेमाल कर चुका है । संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो पावर वाला देश चीन लगातार भारत की कोशिशों में अड़ंगा लगा कर मसूद अजहर को बचा रहा है। मसूद अजहर द्वारा बनाए गए जैश-ए-मोहम्‍मद को पहले आतंकी संगठनों की सूची में डाला जा चुका है। चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर सभी देश एक साथ राय बनाते हैं तो हम इस मुद्दे पर मदद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि जिन दो देशों से सीधा जुड़ा मुद्दा है पहले उन्‍हें इस विमर्श पर एक साथ आना चाहिए। वांग यी ने ये बातें अमेरिका के थिंक टैंक द्वारा आयोजित विदेश संबंधों के सवाल-जबाव के दौरान कहीं थी। 

Todays Beets: