Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दलाई लामा की जान को खतरा! , बोधगया में संदिग्ध चीनी महिला लापता , बौद्ध धर्मगुरू को दी गई 4 लेयर सुरक्षा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दलाई लामा की जान को खतरा! , बोधगया में संदिग्ध चीनी महिला लापता , बौद्ध धर्मगुरू को दी गई 4 लेयर सुरक्षा

न्यूज डेस्क । बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा द्वारा अपने उत्तराधिकारी का नाम घोषित करने पर चीन की आपत्ति के बीच उनकी जान पर खतरे की खबर सामने आई है । खबर है कि बिहार के गया में आई एक चीनी महिला संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई है । उसके चीनी जासूस होने की बात भी कही जा रही है । इस महिला के लापता होने के बाद दलाई लामा की सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है । खुफिया सूचनाओं के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है । वहीं बिहार पुलिस ने चीनी महिला का स्कैच जारी किया है और लगातार उस महिला की तलाश में दबिश दी जा रही है । दलाई लामा को आज से लेकर 31 दिसंबर तक प्रतिदिन वहां प्रवचन देना है । 

तीन दिन के बिहार दौर पर हैं दलाई लामा

बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तीन दिनों के अपने बिहार दौरे पर आ रहे हैं । यहां वो गया में धार्मिक उपदेश देंगे । उनके दौरे को देखते हुए बिहार के गया जिले में कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है । वहीं गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि स्थानीय पुलिस को एक चीनी महिला की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जो पिछले एक साल से गया और राज्य के अन्य हिस्सों में रह रही है । उन्होंने कहा, 'खुफिया सूचनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है । साथ ही उन्होंने उस संदिग्घ महिला के चीनी जासूस होने की संभावना से इनकार भी नहीं किया है । एसएसपी ने बताया कि वो महिला लापता है और उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । 

चीनी जासूस होने की आशंका


ऐसी खबरें आ रही हैं कि संदिग्ध महिला चीनी जासूस हो सकती है , इसलिए उसका स्केच जारी किए गए हैं  । बुधवार को सोशल मीडिया पर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों से उसके बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया गया है । पुलिस ने उसका नाम , उसका पासपोर्ट नंबर भी जारी किया है । विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस बार दलाई लामा के लिए 4 लेयर की सुरक्षा होगी । 

दो साल बाद काल चक्र पूजा

कोरोना महामारी के कारण दो साल के बाद 'काल चक्र पूजा' की जा रही है । इसलिए इस बार गया पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है । धार्मिक कार्यक्रम में लगभग 30,000 से 40,000 विदेशी पर्यटकों के शामिल होने की उम्मीद है । 29 दिसंबर से शुरू हुई 'काल चक्र पूजा' एक महीने तक चलेगी । इस दौरान 31 दिसंबर तक दलाई लामा का प्रवचन भी होना है ।

Todays Beets: