Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

दलाई लामा की जान को खतरा! , बोधगया में संदिग्ध चीनी महिला लापता , बौद्ध धर्मगुरू को दी गई 4 लेयर सुरक्षा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दलाई लामा की जान को खतरा! , बोधगया में संदिग्ध चीनी महिला लापता , बौद्ध धर्मगुरू को दी गई 4 लेयर सुरक्षा

न्यूज डेस्क । बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा द्वारा अपने उत्तराधिकारी का नाम घोषित करने पर चीन की आपत्ति के बीच उनकी जान पर खतरे की खबर सामने आई है । खबर है कि बिहार के गया में आई एक चीनी महिला संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई है । उसके चीनी जासूस होने की बात भी कही जा रही है । इस महिला के लापता होने के बाद दलाई लामा की सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है । खुफिया सूचनाओं के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है । वहीं बिहार पुलिस ने चीनी महिला का स्कैच जारी किया है और लगातार उस महिला की तलाश में दबिश दी जा रही है । दलाई लामा को आज से लेकर 31 दिसंबर तक प्रतिदिन वहां प्रवचन देना है । 

तीन दिन के बिहार दौर पर हैं दलाई लामा

बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा तीन दिनों के अपने बिहार दौरे पर आ रहे हैं । यहां वो गया में धार्मिक उपदेश देंगे । उनके दौरे को देखते हुए बिहार के गया जिले में कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है । वहीं गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि स्थानीय पुलिस को एक चीनी महिला की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जो पिछले एक साल से गया और राज्य के अन्य हिस्सों में रह रही है । उन्होंने कहा, 'खुफिया सूचनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है । साथ ही उन्होंने उस संदिग्घ महिला के चीनी जासूस होने की संभावना से इनकार भी नहीं किया है । एसएसपी ने बताया कि वो महिला लापता है और उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है । 

चीनी जासूस होने की आशंका


ऐसी खबरें आ रही हैं कि संदिग्ध महिला चीनी जासूस हो सकती है , इसलिए उसका स्केच जारी किए गए हैं  । बुधवार को सोशल मीडिया पर स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों से उसके बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया गया है । पुलिस ने उसका नाम , उसका पासपोर्ट नंबर भी जारी किया है । विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस बार दलाई लामा के लिए 4 लेयर की सुरक्षा होगी । 

दो साल बाद काल चक्र पूजा

कोरोना महामारी के कारण दो साल के बाद 'काल चक्र पूजा' की जा रही है । इसलिए इस बार गया पहुंचने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है । धार्मिक कार्यक्रम में लगभग 30,000 से 40,000 विदेशी पर्यटकों के शामिल होने की उम्मीद है । 29 दिसंबर से शुरू हुई 'काल चक्र पूजा' एक महीने तक चलेगी । इस दौरान 31 दिसंबर तक दलाई लामा का प्रवचन भी होना है ।

Todays Beets: