Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केजरीवाल बोले - हम सत्ता में आए तो दिल्ली को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद किसी को बेघर नहीं होने देंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केजरीवाल बोले - हम सत्ता में आए तो दिल्ली को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद किसी को बेघर नहीं होने देंगे

नई दिल्ली । दिल्ली में एमसीडी की ओर से अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए हुए अभियान के बाद सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा । एमसीडी के ऑपरेशन बुलडोजर पर निशाना साधते हुए केजरीवाल बोले - भाजपा को एमसीडी की सत्ता में बने रहने का नैतिक हक नहीं है ।  ऐसे में जब चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) निगम की सत्ता में आएगी तो वो दिल्ली को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के साथ किसी को बेघर नहीं होने देगी । 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा पिछले 15 सालों से एमसीडी की सत्ता में है , अब उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है तो क्या उनके पास यह सब कार्रवाई करने का हक है । वह बोले हम खुद भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं , हम नहीं चाहते कि अवैध अतिक्रमण हो । लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली जिस तरह से बनी है , वह सुनियोजित नहीं है । करीब 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण की चपेट है , क्या पूरी दिल्ली को तोड़ दोगे । बिना पेपर के किसी का भी घर तोड़ने आ जाते हैं । 

उन्होंने कहा कि ये एमसीडी वाले किसी की नहीं सुनते , लोग अपनी संपत्ति के कागज दिखाते हैं लेकिन यह किसी की नहीं सुनते , ये दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों और झुग्गियों तो तोड़ना चाहते हैं । दिल्ली की झुग्गियों में 10 लाख लोग रहते हैं । उन्होंने कहा कि दिल्ली में लाखों कॉलोनियों में लोगों ने अवैध बालकनी बनाई है , एमसीडी वाले इस सबको तोड़ने की बात कह रहे हैं । 


केजरीवाल बोले - चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था कि कच्ची कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाया जाएगा , चुनावों से पहले कहा गया था कि जहां झुग्गी वहीं मकान बनाएंगे । मैं बता दूं कि अतिक्रमण के पक्षधर हम भी नहीं हैं , लेकिन 63 लाख लोगों को आप अपने इस बुलडोजर अभियान से तबाह कर दोंगे , किसी की दुकान किसी का मकान तोड़ दोगे । 

उन्होंने कहा - आप चुनाव करवाओ और जो नगर  निगम में आएगा , उसे आगे की कार्यवाही करने दो । हम दिल्ली के लोगों को आश्वासन देते हैं कि हम कच्ची कॉलोनियों को साफ सुथरा करेंगे , हम इन कॉलोनियों को नियमित करेंगे । 

 

Todays Beets: