Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

COCA COLA बाजार में लाएगी आम पन्ना और छाछ , सेहत के लिए फिक्रमंद जनता को लुभाने की नई योजना

अंग्वाल न्यूज डेस्क
COCA COLA बाजार में लाएगी आम पन्ना और छाछ , सेहत के लिए फिक्रमंद जनता को लुभाने की नई योजना

नई दिल्ली । अपनी सेहत को लेकर सजग हुए भारतीय समाज ने पिछले कुछ समय से कोल्ड ड्रिंक पीना कम कर दिया है। जब से सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों ने अपने विज्ञापनों में जूस नहीं , फ्लेवर एडेड ड्रिंक लिखना शुरू किया, इनकी सेल घटने लगी हैं। ऐसे में इन कंपनियों ने अब अपना रुख भारतीय बाजार में काफी पसंद किए जाने वाले आम पन्ना और जलजीरा की ओर किया है। खबरों के अनुसार ,  कोका-कोला (Coca Cola) जैसी दिग्गज कंपनियां स्वादिष्ट और सेहतमंद घरेलू पेय आम पना बेचने की तैयारी में है। कंपनी ने  जलजीरा पहले ही लॉन्च कर दिया है, लेकिन अब गर्मियों को ध्यान में रखते हुए कोका कोला ने आम पन्ना बाजार में लाने की योजना पर काम कर हही है।

बढ़ रही है आम पन्ना- जलजीरा की मांग

बता दें कि सेहत के लिए काफी फ्रिकमंद होते भारतीय समाज में पिछले कुछ समय में कोल्ड ड्रिंक को सेहत के लिए नुकसानदेह पेय के रूप में कहना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोग अब इसे पीने से परहेज करने लगे हैं। वहीं खुले बाजार में गर्मियों में जलजीरा और आम पन्ना का बाजार बढ़ता नजर आ रहा है। कई नए स्टार्टअप आम पन्ना और जलजीरा जैसे प्रोडक्ट को लेकर बाजार में उतरे हैं।

आम और लिची का उत्पादन करेगी कंपनी


वहीं खबर है कि कोका कोला कंपनी जल्द आम और लिची का उत्पादन भी शुरू करेगी । इसके लिए कंपनी 1.7 अरब डॉलर का निवेश करेगी। कोक के इंडिया CEO टी कृष्‍णकुमार के अनुसार भारत का जूस मार्केट 3.6 अरब डॉलर का है। इसमें 72 प्रतिशत स्‍थानीय स्‍तर पर ठेलों पर बिकने वाला जूस है। इसके अलावा कंपनी छाछ और लस्सी की बिक्री भी करेगी। कंपनी गर्मियों में लोगों को ध्यान में रखते हुए नए प्रोडक्ट ला रही है।

कोल्ड ड्रिंक से तीन गुना ज्यादा मांग

असल में पिछले कुछ सालों में आम पन्ना और जलजीरा की मांग बढ़ी है। एक आंकड़े के अनुसार यह मांग कोल्ड ड्रिंक से तीन गुना ज्यादा है। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कोक के भारत में CEO टी कृष्‍णकुमार ने कहा कि देश के 29 राज्‍य कंपनी के लिए 29 देशों के बराबर हैं. यहां पर कुछ किमी की दूरी पर बोली और खानपान में बदलाव आ जाता है।

 

Todays Beets: