Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 साल बाद मतदान जारी , खड़गे - थरूर के लिए शाम 4 बजे तक वोटिंग 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 साल बाद मतदान जारी , खड़गे - थरूर के लिए शाम 4 बजे तक वोटिंग 

नई दिल्ली । कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में यह छठा मौका है जब पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हो रहा है । सुबह 10 बजे से 4 बजे तक होने वाले मतदान के लिए देशभर में 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं । इस बार चुनावों में सीधा मुकाबला गांधी परिवार के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच हो रहा है । गांधी परिवार के करीबी होने और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते मल्लिकार्जुन खड़गे की पार्टी अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना मानी जा रही है । हालांकि थरूर भी खुद को पार्टी में बदलाव के लिए मजबूत प्रत्याशी के रूप में पेश कर रहे हैं । 

9800 मतदाता डालेंगे वोट

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता (प्रदेश प्रतिनिधि) हैं जो दो उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे । सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी समेत सीडब्ल्यूसी के सदस्य 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बने बूथ में मतदान करेंगे । 

सोनिया प्रियंका दिल्ली में राहुल बेल्लारी में डालेंगे वोट

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा एआईसीसी मुख्यालय में मतदान कर सकती हैं । वहीं राहुल गांधी कर्नाटक में बेल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान में भाग लेंगे ।  


थरूर बोले - कार्यकर्ताओं के हाथ में पार्टी का भविष्य

बता दें कि थरूर ने चुनाव प्रचार के दौरान असमान अवसरों के मुद्दे उठाए, लेकिन खड़गे और पार्टी के साथ उन्होंने यह भी माना है कि गांधी परिवार के सदस्य तटस्थ हैं और कोई ‘आधिकारिक उम्मीदवार’ नहीं है । केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, पार्टी का हर कार्यकर्ता और इस देश का हर नागरिक आपके जवाब का इंतजार कर रहा है । मैं पार्टी में विकेंद्रीकरण, आधुनिकीकरण और उसे अधिक समावेशी बनाने का सपना देखता हूं । मैं बहुत आशावादी हूं । क्योंकि मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी के मूल में साहस है । कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता साहसी है। 

खड़गे बोले - हमें मिलकर पार्टी बनानी है

इसी क्रम में बेंगलुरु में कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, यह हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है. हमने एक-दूसरे से जो कुछ भी कहा वह फ्रैंडली ढंग से है । हमें मिलकर पार्टी बनानी है. (शशि) थरूर ने मुझे फोन किया और मुझे शुभकामनाएं दीं और मैंने भी यही कहा ।  

Todays Beets: