Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना LIVE- IIM अहमदाबाद के 70 स्टूडेंट - स्टॉफ संक्रमित , देश में पिछले 24 घंटे में 271 मौत - 56 हजार संक्रमित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना LIVE- IIM अहमदाबाद के 70 स्टूडेंट - स्टॉफ संक्रमित , देश में पिछले 24 घंटे में 271 मौत - 56 हजार संक्रमित

नई दिल्ली । देश में कोरोना की नई लहर के आने की खबरों के बाद से एकाएक संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा आने लगा है । पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो देश में इस समयावधि में 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं , जबकि 271 लोगों की मौत हो गई है । देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है तो , कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू बढ़ता जा रहा है । खबर है कि आईआईएम अहमदाबाद के 70 स्टूडेंट स्टाफ के लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं । वहीं दिल्ली में भी एक बार फिर से संक्रमित की संख्या बढ़ रही है । पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1900 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं । दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि इसे नई लहर करने में अभी थोड़ा समय है , लेकिन उनकी तैयारी पूरी है । 

विदित हो कि देश में कोरोना के संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । पिछले 24 घंटे में देश के विभिन्न कोनों से 271 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई है , जबकि 56 हजार 211लोग संक्रमित हुए हैं । इस समय देश में संक्रमित लोगों की संख्या 5 लाख 82 हजार  919 है । 

चलिए अब बात करते हैं राज्यों की... 

- चंडीगढ़ में कोरोना फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है । प्रशासन ने चंडीगढ़ के 25 क्षेत्रों को नियंत्रण क्षेत्र (containment zone) घोषित किया। जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया उनमें सेक्टर व गांव दोनों हैं। होली के दिन चंडीगढ़ में 274 कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इनमें 149 पुरुष और 125 महिलाएं संक्रमित पाई गई। अब तक 26,468 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 2746 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं, सोमवार को 161 कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 23,345 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

- नई दिल्ली में होली वाले दिन सामने आए 1904 मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- पर्याप्त मात्रा में बेड मौजूद । टीका लगवाने के बाद बोले केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन, अफवाहों पर विश्वास ना करें, दोनों वैक्सीन सुरक्षित ।

- गुजरात में कोरोना कहर जारी है ।  IIMA अहमदाबाद के 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है । इसके बाद अन्य लोगों की भी जांच शुरू कर दी गई है । 


- महाराष्ट्र में कोरोना लगातार पसार रहा है पांव , CM उद्धव के फुल लॉकडाउन प्लान का विपक्ष ने किया विरोध, कहा- कोई और विकल्प तलाशें । महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले हैं. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की ... 

-देश में अबतक कुल 6 करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब समेत आठ राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली रही है। 

- देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.47 प्रतिशत हो गई है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर गिरकर 94.19 प्रतिशत पर आ गई है। 

-भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 26 लाख 50 हजार 25 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

 

Todays Beets: