Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वाराणसी कोर्ट में दोनों सर्वे रिपोर्ट दाखिल , कोर्ट कमिश्नरों ने देवी-देवताओं की आकृतियों समेत कई दावे किए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वाराणसी कोर्ट में दोनों सर्वे रिपोर्ट दाखिल , कोर्ट कमिश्नरों ने देवी-देवताओं की आकृतियों समेत कई दावे किए

वाराणसी । ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के बाद स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह समेत पूर्व कमिश्नर अजय मिश्रा ने गुरुवार सुबह दोनों सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया । स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने जहां 12 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट पेश की , वहीं पूर्व कमिश्न अजय मिश्रा ने कोर्ट में 2 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट पेश करते हुए हिन्दू देवी-देवताओं की आकृतियां मिलने का दावा किया था । पहला सर्वे 6 और 7 मई को दूसरा 14 से 16 मई के बीच ज्ञानव्यापी मस्जिद में किया गया था । हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निचली आदेश को कोई नया फैसला नहीं सुनाने के निर्देश देने के बाद आज वाराणसी कोर्ट में मस्जिद मामले में कोई सुनवाई नहीं होगी ।

सर्वे रिपोर्ट में हिंदू धर्म के प्रतीक मिलने की बात

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने अपने सर्वे रिपोर्ट में हिंदू धर्म से जुड़े प्रतीक और मूर्तियाँ के अवशेष होने के सबूत मिले हैं ।  कोर्ट कमिश्नर के पद से हटाए गए अजय मिश्रा ने बुधवार की शाम को ही वाराणसी ज़िला अदालत में अपनी सर्वे रिपोर्ट सौंप दी थी।  पूर्व कमिश्नर ने सौंपी दी । दो पन्ने की इस रिपोर्ट में उन्होंने हिन्दू धर्म के प्रतीक और अवशेषों को मिलने का जिक्र किया । तो वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन और मुस्लिम पक्ष से सहयोग नहीं मिल पाया ।

शिवलिंग सौंपने की मांग


काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के चेयरमैन नागेन्द्र पांडे ने मांग की है कि शिवलिंग को उन्हें सौंपा जाए, जिससे वे विश्वनाथ कारिडोर में ही उनका पूजा अर्चना शुरू कर पायें । जबकि, हिन्दू पक्ष की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रख रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने अनआधिकारिक तौर पर बताया कि अभी इस मामले में अधिकतर पक्षों ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है ।  ज्ञानवापी पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा- सुप्रीम कोर्ट से कुछ वक्त की मोहलत मांगेंगे ।

ज्ञानवापी मस्जिद में भारी सुरक्षाबल तैनात

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट में होने वाली गतिविधियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । सीआरपीएफ के जवानों की टुकड़ी तैनात की गई है। मस्जिद के एंट्री प्वाइंट एक बैरिकेडिंग में सीआरपीएफ के 2 जवान लगे हैं । गलियारों से होकर मंदिर की तरफ बढ़ने में जिस जगह पर शिवलिंग मिला है उसके ऊपर चबूतरे में एक साइड में कुछ सीआरपीएफ के जवान तैनात दिखाई दे रहे हैं ।

Todays Beets: