Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कोरोना live update - कोविड की दूसरी लहर तेजी से बढ़ी , मौत का आंकड़ा बढ़ा , नई गाइडलाइन जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कोरोना live update - कोविड की दूसरी लहर तेजी से बढ़ी , मौत का आंकड़ा बढ़ा , नई गाइडलाइन जारी

नई दिल्ली । देश में कोरोना के संक्रमण को लेकर कहा जा रहा है कि दूसरी लहर पहले से ज्यादा घातक है । देश के कई राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं , जिसके चलते प्रशासन भी सतर्क हो गया है । कुछ राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया गया है तो कई जगह नाइट कर्फ्यू । इसी क्रम में कई राज्यों ने अपने कुछ शहरों में धारा 144 लगाई है । इस सबके बीच पिछले 24 घंटे में करीब 41 हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं । इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर 20 मार्च से रोक लगा दी है । भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा । वहीं पंजाब, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई शहरों में 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे । 

विदित हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,953 नए केस सामने आए हैं. जबकि 188 कोरोना मरीजों की मौत हुई है । वहीं 23,653  कोरोना मरीज ठीक हुए हैं । 

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखकर कोविड-19 मामलों में इजाफे को देखते हुए सुरक्षा नियमों के महत्व को दोहराया है । जिसमें उन्होंने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने की बात कही है । इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को पूरी तरह से दूर करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं । 

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए हैं,  जो इस साल अब तक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,165 हो गई है । संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत से बढ़कर 0.93 प्रतिशत पहुंच गई है। बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को 607 जबकि बुधवार को 536 नए मामले आए थे।  

शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़े...

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 1,15,55,284

भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 1,11,07,332 

भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा-1,59,558 


देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 2,88,394

भारत में कुल वैक्सीनेशन- 4,20,63,392

इसी क्रम में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और पुणे नगर निगम ने अपने यहां कोरोना नियंत्रण के लिए खास तरह की योजना बनाई है । बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुंबई के सभी निजी अस्पतालों को हर दिन कम से कम 1,000 लोगों का वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है। राज्य में शुक्रवार को 24 घंटे में 25 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं । वहीं, 70 लोगों की मौत हुई है , शुक्रवार को 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 40 हजार केस सामने आए हैं , जिसमें महाराष्ट्र का हिस्सा 25,681 है। 

इसी क्रम में राजस्थान में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं । बाजारों में कोरोना को लेकर जारी दिशानिर्देशों का कोई पालन नहीं हो रहा है । बिना मास्क के ही लोग बाजारों में जमा हैं । पिछले पांच दिनों में राजस्थान में कोरोना ने तेज़ी से पांव पसारे हैं । पूरे राजस्थान में पांच दिन पहले ही कोरोना के मामले सौ के नीचे आ गए थे , लेकिन एक बार फिर 400 के ऊपर पहुंच गए हैं । 

वहीं मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर 31 मार्च तक के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं । इसके जिसके तहत प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेंगे । सभी रेस्तरां, होटल और सिनेमा हॉल में मास्क पहनना, तापमान जांचना और हाथों को सैनेटाइज करना जरूरी होगा । शादी समारोहों में मेहमानों की संख्या 50 से ज्यादा नहीं होगी । इसके अलावा सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक समारोहों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा । 

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है । कॉलेज की परीक्षाएं  टाल दी गई हैं । मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे । सिनेमा हॉल में 50 फीसदी की क्षमता को अनुमति दी गई है । सभी सोशल एक्टिविटी को 2 हफ्ते तक के लिए रद्द करने की अपील की गई है । 

 

Todays Beets: