Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''तौकते '' तूफान का मुंबई में कहर , गुजरात की ओर बढ़ रही आफत , अगले 24 घंटे बहुत भारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क

मुंबई । देश में कोरोना काल के बीच कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान तौकते ने भी आफत बढ़ा दी है । इस सबके बीच सोमवार तड़के से मुंबई में करीब 60-75 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ तेज आंधी चल रही है , जिसने काफी नुकसान किया है । इस अंधड़ के चलते जहां कई पेड़ टूट गए और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। सड़क पर यातायात बाधित हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इस सबके बाद अब यह तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है । ऐसे में अगले 24  घंटे बहुत भारी पड़ने वाले हैं । इस बीच मुंबई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है , समुद्र के किनारों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है , ताकि कोई इन किनारों पर न आ सके । 

तेज हवाओं ने हालात बिगाड़े

मौसम विभाग के ताजा चेतावनी बुलेटिन में कहा गया है कि चक्रवात मुंबई तट से करीब 160 किलोमीटर दूर मंडरा रहा था और आज आधी रात तक इसके गुजरात पहुंचने की संभावना है। 

लोगों को घरों ने बाहर न निकलने की अपील

मौसम विभाग ने दिन के दौरान मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, ठाणे और पालघर में 75-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है और लोगों को बाहर नहीं निकलने के लिए कहा है।

कोविड सेंटर में हलचल

इस सबके चलते मुंबई के कुछ कोविड सेंटरों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है , जो लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं , उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए मुंबई में हलचल बढ़ गई है । लो विजिबिल्टी के चलते एयरपोर्ट को भी कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया है ।


देर रात से आफत शुरू

बता दें कि चक्रवाती तूफान तौकते के चलते रविवार देर रात से ही मुंबई में मौसम ने बड़ी करवट बदली है । कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, कुछ स्थानों में गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं भी चलीं। सोमवार की सुबह तक, शहर में 8.37 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। पूर्वी उपनगरों में 6.53 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 3.92 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसने मौसम को काफी हद तक ठंडा कर दिया था, क्योंकि मुंबई का पारा 30-40 डिग्री तक छू रहा था।

लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया

इस सबके बाद यह तूफान सिंधुदुर्ग से उत्तर की ओर घूम गया था। अब ये रत्नागिरी रायगढ़-मुंबई की ओर से गुजरात तट के पास पहुंचेगा। अफसरों का कहना है कि इस सब से निपटने के लिए राज्य के अधिकारियों ने सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और ठाणे में लगभग 4,000 के अलावा तट के साथ संवेदनशील स्थानों से 7,866 लोगों को पहले ही ट्रांसफर कर दिया है।

मुंबई में काफी नुकसान

मुंबई और ठाणे के अलग-अलग हिस्सों में रात के समय कम से कम 30 बड़े और छोटे पेड़ उखड़ गए और कई घरों को मामूली नुकसान पहुंचा, कई सड़कों पर पानी भर गया। इस सबके बीच अरब सागर में 'अभूतपूर्व' लहरें उठी हैं। समुद्री लहरें 3 मीटर तक की ऊंचाई तक पहुंच गई हैं। अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों के लिए मछली पकड़ने और अन्य समुद्री गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।

Todays Beets: