Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओलंपियन सुशील कुमार का अपराधियों से गठजोड़! , पुलिस के हाथ लगे कुछ सबूत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओलंपियन सुशील कुमार का अपराधियों से गठजोड़! , पुलिस के हाथ लगे कुछ सबूत

नई दिल्ली । हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए ओलंपियन सुशील कुमार को लेकर अब नए नए खुलासे हो रहे हैं । अभी तक की जांच में इस हत्याकांड का कारण आपराधिक गैंग से गठजोड़ सामने आ रहा है । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उन्हें इस तरह की जानकारी मिली है कि सुशील कुमार के साथ छत्रसाल स्टेडियम में जो लोग मृतक पहलवान सागर धनखड़ और उसके साथियों को पीटने आए थे , उनमें से कई दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के गुर्गे थे । 

इतना ही नहीं इस मामले में मृतक सागर के साथ मौजूद सोनू महाल हरियाणा के मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी का भांजा है । सोनू पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं । अब इस मामले में दिल्ली पुलिस गैंगस्टरों के गठजोड़ की सारी गुत्थियों सुलझाने में जुट गई है । वहीं सुशील कुमार की सरकार नौकरी पर भी उसकी गिरफ्तारी के बाद संशय के बादल मंडराने लगे हैं । खबरें हैं कि उसे जल्द सस्पेंड किया जा सकता है । 

आखिर क्या है पूरा मामला

असल में सुशील कुमार के एक आलिशान फ्लैट में पहलवान सागर धनखड़ , सोनू महाल अपने एक दो अन्य साथियों के साथ रहा करते थे । सोनू महाल हरियाणा के मोस्ट वांडेट अपराधी संदीप काला का भांजा है । सुशील के कहने पर ये लोग अब उसका फ्लैट खाली नहीं कर रहे थे, जिसके चलते गतिरोध पैदा हुआ । इसके बाद सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ छत्रसाल स्टेडियम पहुंचा और वहां उसने सागर , सोनू और अमित समेत उनके साथ के कुछ अन्य पहलवानों की जमकर पिटाई की । इस मारपीट में सागर की मौत हो गई है । जबकि सोनू को भी काफी चोट आई है । 

काला जठेड़ी के संपर्क में था सुशील

बता दें कि सुशील कुमार भी हरियाणा के मोस्ट वांडेट अपराधी संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी के संपर्क में था । उसे पता था कि उसके फ्लैट पर पहलवान सागर के साथ सोनू महाल , जो काला जठेड़ी का भांजा है , रहता है । हालांकि इस मारपीट के बाद से दोनों के बीच भी गतिरोध पैदा हो गया । खुद सोनू महाल पर आपराधिक मामले दर्ज हैं । 


नीरज बवानिया से भी गठजोड़ की आशंका

इस मामले में अब यह खबर भी सामने आ रही है कि स्टेडियम में सागर और सोनू को पीटने के लिए सुशील कुमार जिन लोगों को साथ लेकर आया था , वो लोग दिल्ली के कुख्यात और इस समय जेल से अपना गैंग चला रहे नीरज बवानिया के गुर्गे थे । इन लोगों ने सुशील के साथ मिलकर सागर और सोनू समेत अमित की जमकर धुनाई की थी । इतना ही नहीं हत्याकांड के बाद से पुलिस को जो एक स्कॉर्पियो काल मिली है , वह भी नीरज बवानिया के मामा के गांव में रहने वाले एक शख्स की निकली है । इस सबके चलते अब पुलिस सुशील कुमार के कुख्यातों के साथ गठजोड़ के एंगल से भी इस मामले की तफ्तीश कर रही है । 

सरकारी नौकरी पर गिरेगी गाज

बहरहाल , इस पूरे घटनाक्रम के बाद सुशील कुमार को भारतीय रेलवे की नौकरी से हाथ होना पड़ सकता है । इस समय सुशील कुमार (Sushil Kumar) नॉर्दन रेलवे में डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर के पद पर तैनात है । ऐसी खबरें हैं कि अगले दो दिन में नॉर्दन रेलवे सुशील कुमार पर कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल पहलवान सुशील कुमार दिल्ली सरकार में डेपुटेशन पर OSD के पद पर तैनात था । 

 

Todays Beets: