चेन्नई । विश्व क्रिकेट में मिस्टर कूल और कैप्टन कूल के नाम से सुर्खियां बंटोरने वाले महेंद सिंह धोनी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं । इस बार वह अपने खेल को लेकर नही बल्कि एक आईपीएस अफसर के खिलाफ हाईकोर्ट जाने को लेकर चर्चाओं में आए हैं । जानकारी के अनुसार , उन्होंने आईपीएस अफसर संपत कुमार के खिलाफ अपराधिक अवमानना याचिका दाखिल की है । यह याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा IPL सट्टेबाजी मामले में दिए गए आदेश के खिलाफ टिप्पणी करने के संदर्भ में दाखिल की गई है । इसके साथ ही उनपर 100 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है ।
बता दें कि यह आईपीएस अफसर कोई और नहीं बल्कि आईपीएल (IPL ) 2013 में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी की जांच करने वाले IPS अधिकारी जी संपत कुमार ही हैं , जिनके खिलाफ धोनी ने चेन्नई हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगाई है । इसके साथ ही धोनी ने अपने खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने के लिए संपत कुमार से 100 करोड़ मुआवजा भी मांगा है । इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी लेकिन अब मंगलवार को इसे सुना जाएगा ।
विदित हो कि धोनी ने साल 2014 में जी संपत कुमार पर मानहानी का दावा ठोका था । सुप्रीम कोर्ट ने उसी साल संपत कुमार को धोनी के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी न करने का आदेश दिया था , बावजूद इसके संपत कुमार ने सुप्रीम कोर्ट के पास इस मामले में हलफनामा दायर किया ।
धोनी के पक्ष का कहना है कि इस हलफनामे में न्यायपालिका और मद्रास हाई कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई । अब धोनी ने इसी को लेकर संपत कुमार पर कोर्ट की अवमानना पर कार्यवाही शुरू करने की मांग की है ।
धोनी की याचिका में कहा गया है, 'संपत कुमार का बयान न्यायपालिका पर एक आम आदमी के भरोसे को हिलाने वाला है । उनके द्वारा लिखित में दिए गए स्टेटमेंट कोर्ट की अथॉरिटी को नीचा दिखाते हैं । ये बयान न्यायपालिका के एडमिनिस्ट्रेशन में हस्तक्षेप और बाधा पहुंचाने का भी प्रभाव रखते हैं ।