Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Bitcoin से चिढ़े एलन मस्क क्या अपनी क्रिप्टोकरेंसी ला रहे हैं! Dogecoin से भी नाखुश नजर आए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Bitcoin से चिढ़े एलन मस्क क्या अपनी क्रिप्टोकरेंसी ला रहे हैं! Dogecoin से भी नाखुश नजर आए

नई दिल्ली । बिटकॉइन पर एक बार फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं । असल में इलेक्ट्रिक ऑटोमैटिक ड्राइविंग कार बनाने वाले टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल में बिटकॉइन के गिरते दावों को लेकर एक ट्वीट करते हुए खुद की क्रिप्टोकरेंसी लाने के संकेत दिए हैं । असल में मस्क के एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्रिप्टोकरेंसी बाजारों में बिटकॉइन की कीमत में गिरावट देखी है। गुरुवार को यह 2-महीने के निचले स्तर पर आ गई । मस्क ने अपने ट्वीट में कहा था कि वह बिटकॉइन के लिए आवश्यक ऊर्जा की खपत में कोयले की खपत और कार्बन उत्सर्जन को लेकर चिंतित है । हालांकि मस्क के ट्वीट के बाद बिटकॉइन में भारी गिरावट देखी गई थी ।  

असल में गत दिनों टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) से ट्वीटर पर एक यूजर ने सवाल पूछा था । उसने अपने सवाल में पूछा- मस्क सभी आवश्यकताओं से मेल खाने वाली अपनी क्रिप्टोकरेंसी क्यों नहीं बना रहे हैं । क्यों न वह ऐसी क्रिप्टो बनाएं जो तकनीकी रूप से आप जो कुछ भी चाहते हैं और जिसके बहुत अधिक देय समर्थन हो और कम से कम शुरुआत से ज्यादा मालिकाना हक हो ।

इस सवाल का जवाब देते हुए मस्क ने जवाब दिया था कि केवल तब जब Dogecoin ऐसा नहीं कर पाएगी । एक नई क्रिप्टोकरेंसी का निर्माण करना बहुत कठिन होगा । असल में Dogecoin बाजार मूल्य के हिसाब से चौथी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन गई है । शुक्रवार को बिनेंस के अनुसार इसका मूल्य 20% बढ़कर 52 सेंट हो गया है । विभिन्न कंपनियां भुगतान के लिए डॉगकोइन स्वीकार कर रही हैं और इसकी आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है ।


बता दें कि मस्क लंबे समय से Dogecoin का समर्थन करते रहे हैं । एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा था कि सिस्टम लेनदेन और दक्षता में सुधार के लिए Dogecoin डेवलपर्स के साथ काम कर रहे हैं । हालांकि मस्क ने यह भी खुलासा किया था कि वह Dogecoin के क्रिएटर शीबा इनु के साथ एनर्जी पर काम कर रहे हैं । डेटा सेंटर प्रदाता टीआरजी के अनुसार, Dogecoin प्रति लेनदेन 0.12 किलोवाट प्रति घंटे बिजली की खपत करता है जबकि बिटकॉइन इसके लिए 707 किलोवाट-घंटे की बिजली खर्च करता है ।

 

Todays Beets: