Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आज कनाॅट प्लेस जाने से पहले हो जाएं सावधान, रात साढे 8 बजे के बाद गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आज कनाॅट प्लेस जाने से पहले हो जाएं सावधान, रात साढे 8 बजे के बाद गाड़ियों को नहीं मिलेगी एंट्री

नई दिल्ली। नए साल का जश्न मनाने के लिए अगर आप सोमवार को दिल्ली के दिल यानी कनाॅट प्लेस जाना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को रात साढ़े 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में सभी प्रकार के पब्लिक और निजी वाहनों की इंट्री बंद कर दी है। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लोकल एवं पीसीआर पुलिस के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाएगी। कनॉट प्लेस के अलावा साकेत सिटी मॉल व पीवीआर साकेत में नए साल का जश्न मनाया जाएगा। 

गौरतलब है कि 31 दिसंबर की शाम 4 बजे के बाद सेलेक्ट सिटी मार्ग की ओर प्रेस एंक्लेव रोड, पीटीएस मालवीय नगर, अरविंदो मार्ग, मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन और बीआरटी (प्रेस एंक्लेव टी पाइंट) पर बसों और व्यावसायिक वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, मेन मार्केट डिफेंस कॉलोनी, कोटला रोड, साउथ एक्स मार्केट, एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर व आईएनए मार्केट में व्यावसायिक वाहनों के आने जाने पर रात साढ़े 8 बजे के बाद प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि जिन प्रमुख जगहों पर नए साल के जश्न की तैयारी की जा रही है कि वहां रात साढ़े 8 बजे के बाद व्यावसायिक वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें- नौगाम में ‘बैट’ टीम की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर


ये बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने कनाॅट प्लेस में सुरक्षा की दृष्टि आज रात साढ़े 8 बजे के बाद सभी प्राईवेट एवं व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, रणजीत सिंह फ्लाईओवर का नार्थ फूट, मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय क्रॉसिंग मार्ग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोल चक्कर, जीपीओ गोलचक्कर, पटेल चैक, केजी मार्ग- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन और विंडसर पैलेस। कनॉट प्लेस के इनर, मिडिल व आउटर सर्किल तक जाने के लिए वाहनों को अनुमति नहीं होगी।  

आपको बता दें कि अगर आप आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं तो आप अजमेरी गेट साइड से जा सकते हैं। वहीं पहाड़गंज, शीला सिनेमा होकर भी स्टेशन जा सकेंगे। इसके अलावा जेएलएन मार्ग से भी स्टेशन पहुंचा जा सकेगा। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई मार्ग बाधित नहीं रहेगा।  

 

Todays Beets: