Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेसबुक LIVE होगा बंद! कंपनी के CEO बोले- कौन LIVE जाएगा इसके लिए बनेंगे नियम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेसबुक LIVE होगा बंद! कंपनी के CEO बोले- कौन LIVE जाएगा इसके लिए बनेंगे नियम

नई दिल्ली । फेसबुक अपनी लाइव सर्विस पर कुछ प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहा है। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि हम इस बात की रणनीति बना रहे हैं कि हमारे प्लेटफॉर्म पर कौन लाइव जाएगा, इसे अब उपभोक्ता नहीं बल्कि हम तय करेंगे। पिछले दिनों न्यूजीलैंड में कुछ हमलावरों द्वारा दो मस्जिदों में गोलीबारी की घटना को लाइव करने की घटना के बाद फेसबुक ने इस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है।

FaceBook के CEO सैंडबर्ग ने एक ब्लॉग में लिखा है - हम इस बात की पूरी देखरेख करेंगे कि हमारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए कौन लोग लाइव जा सकते हैं। ये कम्यूनिटी गाइडलाइंस जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करेगा। असल में उनका यह बयान न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में हुए नरसंहार के फेसबुक लाइव करने के मद्देनजर लिया है। सैंडबर्ग ने कहा कि फेसबुक ने 900 से ज्यादा अलग-अलग वीडियो की पहचान की है, जिसमें 17 मिनट के नरसंहार के कुछ हिस्सों को दिखाया गया है और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नफरत वाले समूहों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए अपने मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स का इस्तेमाल किया है.


रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में, फ्रांस में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्य समूहों में से एक ने कहा था कि वो फेसबुक और यूट्यूब पर मुकदमा कर रहे हैं। समूह ने फेसबुक और यूट्यूब पर वीडियो की स्ट्रीमिंग के जरिए हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था।

 

Todays Beets: