Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नूपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने वाले मुस्लिम छात्र को गिरफ्तार कर केस दर्ज , इंजीनियरिंग का छात्र है साद अंसारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नूपुर शर्मा की टिप्पणी का समर्थन करने वाले मुस्लिम छात्र को गिरफ्तार कर केस दर्ज , इंजीनियरिंग का छात्र है साद अंसारी

मुंबई । भाजपा की पूर्व प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के खिलाफ देशभर में मुस्लिम समाज के लोगों का प्रदर्शन जारी है । उन्हें लेकर तरह तरह की धमकियां भी सामने आ रही हैं , वहीं कई विवादित वीडियो भी वायरल हो रहे हैं , जिसमें लोग उन्हें जान से मारने की धमकी के साथ धिनौने कृत्य करते नजर आ रहे हैं । इस सबके बीच उनके विवादित बयान का समर्थन करने वाले एक मुस्लिम छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है । महाराष्ट्र के भिवंडी में साद अंसारी नाम के इस युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । साद अंसारी इंजीनियरिंग का छात्र है , जिसकी सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उसके घर को लोगों ने घेरकर उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी ।

पुलिस का इस मामले में कहना है कि उन्होंने साद अंसारी नाम के छात्र को नफरत फैलाने वाली पोस्ट करे के मामले में गिरफ्तार किया है । उसके खिलाफ भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन में धारा 153-ए के तहत केस दर्ज किया गया है । इस धारा के तहत दोषी को 3 साल की कैद या जुर्माना हो सकता है ।

विदित हो कि साद अंसारी ने इंस्टाग्राम पर लिखी अपनी एक पोस्ट में कहा – मैं किसी धर्म विशेष को नहीं मानता, लेकिन मैं नुपुर शर्मा के बयान का समर्थन करता हूं। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसके घर को घेर लिया था । ऐसी भी खबरें है कि लोगों ने उसकी पिटाई भी की थी , जिसके बाद उसके घर को लोगों ने घेर लिया था और उसे गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही थी ।


उससे जबरन माफी मंगवाई गई. आरोप है कि उसे कलमा पढ़ने के लिए भी कहा गया. हालात को देखते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। भिवंडी के डिप्टी कमिश्नर योगेश चव्हाण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है । घटना की जांच पहले ही शुरू की जा चुकी है ।  हमने एहतियातन इलाके में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है ।

 

Todays Beets: