Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''स्वस्थ भारत - स्वच्छ भारत '' के मिशन के साथ दौड़ेंगे वैशाली के लोग , आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को ''रन'' का आयोजन

अंग्वाल संवाददाता

गाजियाबाद । आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए इस बार पूरे देश में कई तरह के आजोजन हो रहे हैं । इसी कड़ी में ''स्वस्थ भारत - स्वच्छ भारत '' के मिशन को लेकर गाजियाबाद के वैशाली में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के लिए ''फन रन '' और फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है । इन दौड़ का उद्देश्य लोगों को अपनी सेहत के प्रति सजग रहना और अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देना है । इस दौड़ का आयोजन साइक्लिस्ट और मैराथन रनर मनु वर्मा और प्रियंका राठी वर्मा ने किया है । इस रन का आयोजन सुबह 7 बजे वैशाली सेक्टर-1 स्थित नील पदम कुंज सोसायटी से शुरू होगी जो वैशाली का एक चक्कर लगाकर पूरी होगी । इस रन में शिरकत करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे । 

इस दौड़ की आयोजक और स्टोरी सर्कल की प्रमुख प्रियंका राठी वर्मा का कहना है कि उनके इस रन का मकसद किसी की जीत और प्रतियोगिता नहीं बल्कि यह एक सदभावना दौड़ है , जिसमें हर आयु वर्ग के लड़के - लड़कियों समेत बुजुर्ग भी हिस्सा ले सकते हैं । जो दौड़ सकता है , वो दौड़ेगा और जो पैदल चल सकता है , वो पैदल चलेगा । हमारे इस आयोजन का मकसद लोगों को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक करना है , ताकि लोग रोज सैर करें और अपने घरों से निकलकर कुछ समय अपनी निरोगी काया के लिए भी दें । 

वहीं मनु वर्मा कहते हैं कि इस दौड़ में हिस्सा लेने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो , इसके लिए उचित प्रबंध किए गए हैं । हमारे इस उद्देश्य के लिए कई ग्रुप हमारे साथ आ गए हैं , जो हमें हर तरह से सहयोग करने को तैयार है ।


उन्होंने बताया कि इस दौड़ में हिस्सा लेने वाले बच्चों को लव केयर फाउंडेशन की ओर से सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे ।

इतना ही नहीं दौड़ के दौरान लोगों को जहां Digistik एनर्जी ड्रिंक मुहैया करवाएगा तो लोगों के पर्सनल हाइजीन का ध्यान Sceptre Organics रखेगी ।

वहीं इस दौड़ के बाद बच्चों के लिए कुछ रोचक चीजों का इंतजाम एनपीके पैंथर ग्रुप ने किया हुआ है । 

Todays Beets: