Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का नया तोहफा, इस साल मिलेगा मोटा महंगाई भत्ता!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का नया तोहफा, इस साल मिलेगा मोटा महंगाई भत्ता!

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने नए साल की शुरुआत के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है । असल में सरकार ने 'Disability Compensation' को सभी मौजूदा कर्मचारियों के लिए जारी रखने का ऐलान किया है । इसके तहत अगर कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान अपंगता (Disability) का शिकार होता है और उसके बावजूद भी वह अपनी सेवाओं में बना रहता है तो उसे 'Disability Compensation' मिलता रहेगा । इतना ही नहीं इस सबके साथ इस साल मोटा महंगाई भत्ता मिलने की भी उम्मीद है । 

केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि ये कदम खासकर उन लोगों के लिए बड़ी राहत देने वाला है, जिसमें Central Armed Police Force (CAPF) जैसे CRPF, BSF, CISF के जवान शामिल हैं । इन जवानों के अपंग होने का ज्यादा खतार होता है, क्योंकि वो कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं और उनके काम की प्रकृति भी तनाव से भरी है ।

उन्होंने कहा कि ऐसे कदमों का मकसद है कि सरकारी कर्मचारियों का जीवन आसानी से गुजरे, तब भी जब वो पेंशनर बन जाएं और बुजुर्ग हो जाएं । पहले Central Civil Services (CCS) के तहत मिलने वाले 'Disability benefits' के नियमों के मुताबिक उन कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिलता था ।


इसी क्रम में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को इस साल मोटा महंगाई भत्ता मिलने की संभावना है । जनवरी 2021 में महंगाई भत्ते में चार परसेंट बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है । इससे देश भर के लगभग 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा । अभी जुलाई 2020 से 7 परसेंट महंगाई भत्ता देय है, लेकिन अभी तक इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है ।  

केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल मोटा महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद है. क्योंकि सरकार ने आधार वर्ष (Base Year) बदल दिया है । इससे 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सीधे फायदा होगा । 

Todays Beets: