Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वर्ष 2021 में जमकर बनाए घूमने - फिरने के प्लान , सप्ताह के दिनों में हैं इस बार जमकर छुट्टियां , देखें कैलेंडर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वर्ष 2021 में जमकर बनाए घूमने - फिरने के प्लान , सप्ताह के दिनों में हैं इस बार जमकर छुट्टियां , देखें कैलेंडर

नई दिल्ली । कोरोना काल ने इस साल लोगों को घरों में की कैद रहने पर मजबूर कर दिया । इस साल लोगों ने लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर छुट्टी के दिन घर में आराम करने का मानो सुख ही खत्म कर दिया । अब भले ही 2020 घरों में मजबूरन कैद होकर बीत गया हो , लेकिन 2021 को लेकर अब जो हम जानकारी देने जा रहे हैं , उसमें भी लोगों को जमकर घरपर रहने या घूमने फिरने के लिए बाहर निकलने का मौका मिलेगा । असल में वर्ष 2021 में भी जमकर छुट्टियां आ रही हैं । आने वाले साल में सिर्फ 2 ही ऐसी छुट्टियां हैं , जो संडे को पड़ रही हैं , ऐसे में लोगों को इस बार अपना हॉलिडे कैलेंडर देखकर अपनी आगे की प्लान बना लेना चाहिए । 

चलिए हम आपको इस साल पड़ने वाली छुट्टियों को लेकर अहम बातें बता देंते हैं । सबसे पहले बात करते हैं जनवरी के महीने की....

जनवरी - जनवरी में सिर्फ एक छुट्टी है , 26 जनवरी की जो मंगलवार के दिन पड़ रही है । ऐसे में आप सोमवार की छुट्टी लेकर चार दिनों के लिए कहीं जाने का प्लान बना सकते हैं। 

फरवरी  - फरवरी में इस साल कोई छुट्टी नहीं है। 

मार्च - इस महीने में दो छुट्टियां आ रही हैं , जिसमें पहली 11 मार्च को गुरूवार के दिन महाशिवरात्रि की और दूसरी  28 मार्च को रविवार के दिन होली की । 

अप्रैल- इस महीने में छुट्टी की शुरुआत 2 तारीख से ही हो रही है ।

- 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे

- 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती

- 21 अप्रैल को राम नवमी है। 

मई - अब बच्चों की गर्मियों की छुट्टी से पहले के महीने मई की बात करें तो 12 मई को बुधवार के दिन ईद-उल-फितर की छुट्टी है । 

- वहीं 26 मई को बुधवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी है।

जून - इस माह में भी कोई छुट्टी नहीं है । 


जुलाई- इस महीने की 21 जुलाई को बुधवार के दिन ईद-उल जुहा (बकरीद) का त्योहार है । 

अगस्त - वर्ष 2021 में लोगों की 15 अगस्त की छुट्टी का मजा किरकिरा हो जाएगा , क्योंकि इस बार यह दिन रविवार को पड़ रहा है । 

- 19 अगस्त को गुरूवार के दिन मुहर्रम है, ऐसे में शुक्रवार की छुट्टी लेकर आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं । 

- इसके बाद 30 अगस्त को सोमवार के दिन पड़ रहा है ।

सितंबर - यह साल का तीसरा महीना है , जिसमें कोई छुट्टी नहीं है ।

अक्टूबर - हर साल की तरह 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी होगी , जो इस बार शनिवार के दिन है ।

-  इसी क्रम में 7 अक्टूबर को गुरूवार के दिन अग्रसेन जयंती है । 

- 15 अक्टूबर शुक्रवार के दिन दशहरे का त्योहार है । 

-19 अक्टूबर को मंगलवार के दिन ईद-ए-मिलाद है । 

- 20 अक्टूबर को बुधवार के दिन  महर्षि बाल्मीकि जयंती है ।     

नवंबर - 4 नवंबर को गुरूवार के दिन दीपावली का त्योहार पड़ रहा है । इस हफ्ते भी आप शुक्रवार की छुट्टी लेकर कहीं चार दिनों का प्लान बना सकते हैं । 

दिसंबर-  25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार शनिवार के दिन पड़ जाने से लोगों की एक छुट्टी कम हो जाएगी ।  प्रतिबंधित अवकाश (Restricted Holiday)-  1 जनवरी को न्यू ईयर ( शुक्रवार),   13 जनवरी- लोहड़ी (बुधवार),  14 जनवरी- पोंगल और मकर संक्रांति (गुरूवार),  20 जनवरी- गुरू गोविंद सिंह जयंती (बुधवार), वसंत पंचमी- 16 फरवरी (मंगलवार), शिवाजी जयंती पर अवकाश- 19 फरवरी (शुक्रवार),  हज़रत अली का जन्मदिन- 26 फरवरी (शुक्रवार),  गुरु रविदास जयंती- 27 फरवरी (शनिवार),  महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती- 8 मार्च ( सोमवार), होलिका दहन- 28 मार्च (रविवार), ईस्टर डे - 4 अप्रैल (रविवार), चैत्र सुखलदि- 13 अप्रैल ( मंगलवार), वैसाखी- 14 अप्रैल (बुधवार),  पारसी न्यू ईयर- 16 अगस्त (सोमवार), ओणम- 21 अगस्त (शनिवार), गणेश चतुर्थी- 10 सितंबर (शुक्रवार), महा सप्तमी- 12 अक्टूबर (मंगलवार) से महा नवमी- 14 अक्टूबर (गुरूवार) तक, करवा चौथ- 24 अक्टूबर (रविवार),  नरक चतुर्दशी- 4 नवंबर (गुरूवार), गोवर्धन पूजा- 5 नवंबर (शुक्रवार), भाईदूज- 6 नवंबर (शनिवार),  छठ पूजा- 10 नवंबर (बुधवार),  गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस- 20 नवंबर (बुधवार), क्रिसमस ईव- 24 दिसंबर (शुक्रवार)।  

Todays Beets: