Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बोर्ड परीक्षा में फेल छात्र की आत्महत्या से आहत IAS ने फेसबुक पर डाली अपनी मार्कशीट , कहा- यह सिर्फ एक नंबर गेम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बोर्ड परीक्षा में फेल छात्र की आत्महत्या से आहत IAS ने फेसबुक पर डाली अपनी मार्कशीट , कहा- यह सिर्फ एक नंबर गेम

नई दिल्ली । इन दिनों बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम का समय है । जहां एक ओर कई छात्र अच्छे अंकों के साथ पास हो रहे हैं तो कुछ ऐसे भी छात्र हैं जो किन्ही कारणों से इस बार अच्छे नंबर नहीं ला पाएं हैं या फेल हो गए हैं। ऐसी सूरत में कई बार कुछ छात्र गलत उठा लेते हैं, जैसा की हाल में छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में फेल हो जाने से आहत छात्र ने खुदकुशी कर ली। यह छात्र पिछले साल भी बोर्ड परीक्षा में फेल हो गया था, जिसके चलते वह काफी तनाव में था और इस बार फेल होने पर उसने आत्महत्या कर ली ।

इन खबरों से आहत होकर 2009 बैच के IAS अफसर अवनीश कुमार शरण ने फेसबुक पर अपनी मार्कशीट शेयर की। उन्होंने सोशल मीडिया में अपनी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन के नंबरों को सामने रखते हुए कहा कि नंबर कम आने या फिर फेल होने से परेशान न हो और अपनी उम्मीद न छोड़े । इस समय अवनीश कुमार शरण छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिले के डीएम हैं ।

पीएम मोदी हिंसा में TMC के शामिल होने का सबूत पेश करें , नहीं तो जेल में डाल दूंगी - ममता बनर्जी

अपने नंबरों को फेसबुक पर शेयर करने के साथ ही आईएएस अवनीश कुमार ने लिखा - मैं सभी छात्रों और उनके माता-पिता से अपील करता हूं कि वे परीक्षा परिणामों को गंभीरता से न लें । यह केवल एक नंबर गेम है। आपको अपनी क्षमताओं को साबित करने के लिए जीवन में और कई मौके मिलेंगे । डीएम अवनीश कुमार के मुताबिक, उनके 10वीं में 44.5 फीसदी, 12वीं की परीक्षा में 65 प्रतिशत और स्नातक में 60.7 फीसदी नंबर हासिल किए थे ।

पुलवामा मुठभेड़ में जैश कमांडर खालिद भाई समेत तीन आतंकी ढेर , घायल जवान शहीद , एक स्थानीय नागरिक की मौत


उन्होंने अपनी मार्कशीट सोशल मीडिया में शेयर करने के साथ ही संदेश दिया कि उन्होंने 10वीं की परीक्षा 1996 में, 12वीं की परीक्षा 1998 और स्नातक की डिग्री साल 2002 में पूरी की ।

 

 

 

Todays Beets: