Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आखिरकार ठीक हुई इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल की दिक्कतें , वित्तमंत्री के सामने आज Infosys CEO की पेशी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आखिरकार ठीक हुई इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल की दिक्कतें , वित्तमंत्री के सामने आज Infosys CEO की पेशी

नई दिल्ली । पिछले कुछ समय से Income Tax e-Portal में आ रही दिक्कतों को आखिरकार रविवार रात सही कर दिया गया है । पिछले दो दिनों से जारी इमरजेंसी मेनटेनेंस के बाद अब इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल काम करने लगा है । इंफोसिस (Infosys) की ओर से रविवार रात ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है। असल में इंफोसिस ने ही इस पोर्टल www.incometax.gov.in को बनाया है । बहरहाल , अब समस्या को दूर करते हुए इसे अब चालू कर दिया गया है । इस बीच खबर है कि इस मुद्दे को लेकर इंफोसिस के सीईओ की आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के सामने पेशी है ।

इसे गत 7 जून को लॉन्च किया गया था, लेकिन तब से ही इसे लेकर लगातार समस्याए आ रही थीं। पिछले दो दिनों से तो यह पूरी तरह से बंद पड़ा था। इनकम टैक्स पोर्टल को टैक्सपेयर्स Access नहीं कर पा रहे थे , जिसकी शिकायत लगातार की जा रही थी । हालांकि साइट खुल ही नहीं पा रही थी और खुल भी रही थी तो स्पीड बहुत स्लो रही । बाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि पोर्टल 21 अगस्त शनिवार से ही उपलब्ध नहीं है । 

Infosys India की बिजनेस यूनिट के ट्विटर हैंडल 'इन्फोसिस इंडिया बिजनेस' ने रविवार शाम को ट्वीट कर कहा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल का इमरजेंसी मेनटेनेंस का काम पूरा कर लिया गया है, अब यह पोर्टल फिर से उपलब्ध है । टैक्सपेयर्स को हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है । 


बता दें कि पोर्टल में आ रही दिक्कतों को लेकर गत दिनों इंफोसिस को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से नसीहत दी गई थी। बावजूद इसके पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा था । इसके चलते वित्त मंत्रालय ने पोर्टल बनाने वाली कंपनी इंफोसिस के प्रबंध निदेशक और CEO सलिल पारेख (Salil Parekh) को आज तलब किया है । पारेख आज वित्त मंत्री के सामने पोर्टल के बारे में अपडेट देंगे । संभावना है कि वह साफ करेंगे कि आखिर पोर्टल लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी दिक्कतें क्यों रहीं। 

 

Todays Beets: