Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

99 फीसदी बॉलीवुड ड्रग्स के चंगुल में है , स्वच्छ भारत की तरह इस गटर को भी साफ किया जाए - कंगना रनौत 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

99 फीसदी बॉलीवुड ड्रग्स के चंगुल में है , स्वच्छ भारत की तरह इस गटर को भी साफ किया जाए - कंगना रनौत 

नई दिल्ली । एक बार फिर से बॉलीवुड को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बहुत बड़े खुलासे किए हैं । न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत को कंगना रनौत ने दिए एक इंटरव्यू में कहा कि करीब 90 फीसदी बॉलीवुड ड्रग्स की चपेट में है । इस दौरान उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में ड्रग्स का जमकर इस्तेमाल होता है । बड़े ही सीक्रेट तरीके से ये ड्रग्स पार्टियां होती हैं । उन्होंने कहा कि क्या सुशांत की हत्या इस ड्रग्स रैकेट के चलते हुई है । उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद मेरे मन में कई सवाल हैं । कंगना ने कहा कि एक समय मुझे भी इस दलदल में धकेलेने की कोशिश की गई । उन्होंने कहा था, “अगर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बॉलीवुड में आ गया तो कई A लिस्टर जेल में पहुँच जाएँगे। अगर ब्लड टेस्ट हुआ तो कई बड़े खुलासे होंगे। उम्मीद करती हूँ कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बॉलीवुड के इस गटर को भी साफ किया जाए।”

विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड की ''हीरोइन'' कंगना रनौत ने शुरू से ही इस मामले में संदेह की बात कही थी । एक बार फिर वह मीडिया के सामने आई हैं बॉलीवुड के बारे में कई बड़े खुलासे किए । रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत में कंगना ने कहा कि शुरुआत में मुझे भी ड्रग्स के दलदल धकेलने की कोशिशें हुईं । उन्होंने कहा - एक समय था जब मैंने कई अच्छी फिल्में कर ली थीं , लेकिन मेरी बॉलीवुड के स्टारों की पार्टियां में एंट्री नहीं थी । फिर एक स्टार के साथ मेरे अफेयर के बाद मेरी एंट्री इन पार्टियों में हुई । लेकिन स्टार को ड्रग्स ओवरडोज के अटैक पड़ते थे । 

उन्होंने कहा - मैंने देखा कि बॉलीवुड की पार्टियों में ड्रग्स पानी की तरह बहती है । बॉलीवुड में कानून-व्यवस्था के लिए जिम्मेदार एजेंसियों का कोई दखल नहीं है। इसे माफिया या अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग चलाते हैं। यदि आपने कभी मदद के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया तो वे आपको ‘पागल’ करार देंगे और आपका बहिष्कार या आपकी हत्या कर देंगे। कंगना ने दावा किया कि कई सरकारों ने बॉलीवुड में ड्रग माफिया को मजबूत होने में मदद की है।


इससे पहले कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि यदि बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो गया तो कई सितारे जेल में होंगे। इसके अलावा एक ट्वीट में उन्होंने ये भी बताया था जब वे बॉलीवुड में आईं थी तो उन्हें ड्रिंक में ड्रग्स दिए जाते थे।

साथ ही कहा था, “मैं तब नाबालिग थी और मेरे मेंटॉर इतने खतरनाक थे कि वह मेरी ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते ताकि मैं पुलिस के पास न जा सकूँ। जब मैं कामयाब हो गई और मुझे मशहूर फिल्मों की पार्टियों में एंट्री मिलने लगी और तब मेरा सामना सबसे शॉकिंग और भयानक दुनिया व ड्रग्स, अय्याशी और माफिया जैसी चीजों से हुआ था।” अर्नब को दिए इंटरव्यू में भी कंगना ने विस्तार से इस बारे में बताया है कि कैसे बॉलीवुड के सितारे और उनके परिजन ड्रग्स के इस खेल में लिप्त हैं।

कंगना इससे पहले यह भी बता चुकी हैं कि किस तरह मूवी माफिया अपने इशारों पर नहीं नाचने वाले आउटसाइडर का करियर ख़त्म करते हैं। उन्होंने कहा था, “इनलोगों ने सुशांत सिंह को एक बलात्कारी में तब्दील कर दिया था। वह कैसे अपने घर बिहार वापस जाता? छोटे शहरों में पैसे नहीं देखे जाते, सम्मान देखा जाता है।” 

Todays Beets: