Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पंजाब - आम आदमी पार्टी ने इन 5 दिग्गजों को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार , जानें कौन कौन हैं ये उम्मीदवार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पंजाब - आम आदमी पार्टी ने इन 5 दिग्गजों को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार , जानें कौन कौन हैं ये उम्मीदवार

नई दिल्ली । पंजाब विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के साथ सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी की अब संसद के शीर्ष सदन में भी धमक बढ़ेगी । पंजाब की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब राज्यसभा में भी अपने संख्याबल को सुधारने की कवायद तेज कर दी है । पार्टी का कहना है कि वह पंजाब कोटे से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), राघव चड्ढा (Raghav Chadha), डॉ संदीप पाठक (Dr Sandeep Pathak), अशोक मित्तल (Ashok Mittal) और संजीव अरोरा को राज्यसभा भेजेगी।  

राज्यसभा के सांसदों के लिए नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को आम आदमी पार्टी ने अपने लोगों के नाम सामने रखे हैं । इनमें सिर्फ हरभजन सिंह का नाम ही पहले सामने आया था , जबकि अब पार्टी ने जो नाम सामने रखे हैं , उनमें कुछ नाम चौंकाने वाले हैं । असल में पंजाब के 7 राज्यसभा सदस्यों में से 5 का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म हो रहा है ।  ऐसे में माना जा रहा है कि सूबे की 7 में से 6 राज्यसभा सीट AAP के खाते में जाएंगी ।  पंजाब में जिन 5 राज्य सभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है उनमें सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह दुल्लो शामिल हैं ।

संजीव अरोड़ा

संजीव अरोड़ा की गिनती पंजाब के बड़े बिजनेसमैन में होती है. संजीव अरोड़ा कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भी रहे हैं । 

अशोक कुमार मित्तल

- आप'' नेताओं की जो सूची तैयार की है , उसमें लवली यूनिवर्सिटी के फाउंडर और चांसलर अशोक कुमार मित्तल (Ashok Kumar Mittal) का नाम भी रखा गया है । सामान्य परिवार से आने वाले अशोक मित्तल ने अपने दम पर कामयाबी हासिल करते हुए समाज और पंजाब की सेवा के लिए LPU की स्थापना की थी ।


हरभजन सिंह 

 - इसी क्रम में मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह के बारे में तो सभी लोग जानते हैं । उनके नाम को पहले ही पार्टी की ओर से जारी कर दिया गया था । 

राधव चड्ढा

- वहीं राघव चड्ढा भी दिल्ली का जाना माना चेहरा हैं,  वो जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं । राघव चड्ढा पेश से CA हैं । वर्तमान में राघव चड्ढा दिल्ली विधानसभा के राजेंद्र नगर सीट से विधायक हैं । ऐसी स्थिति में अब राघव चड्डा को अपनी सीट छोड़नी पड़ेगी । 

डॉक्टर संदीप पाठक

- डॉक्टर संदीप पाठक  (IIT Delhi) आईआईटी दिल्ली में फीजिक्स के प्रोफेसर हैं । संदीप पाठक को बूथ लेवल तक संगठन बनाने में महारथ हासिल है । इससे पहले 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी डॉक्टर संदीप पाठक ने आम आदमी पार्टी के लिए काम किया था ।

Todays Beets: