Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आज अपनी बेटी के नाम 250 रुपये में खुलवाए यह खाता , पढ़ाई - शादी के समय लाखों रुपये में पाए धनराशि

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आज अपनी बेटी के नाम 250 रुपये में खुलवाए यह खाता , पढ़ाई - शादी के समय लाखों रुपये में पाए धनराशि

नई दिल्ली ।  अगर आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंता कर रहे हैं तो आपके लिए भारतीय डाक या किसी भी कॉर्मिशयल बैंक में एक पॉलिसी आपकी समस्याओं के समाधान के लिए बड़ी कारगर साबित हो सकती है । अगर आप अपनी लाडली के उज्ज्वल भविष्य के लिए कुछ निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं तो आप किसी भी बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं । बैंक में जाकर आप महज 250 रुपये के निवेश से आप अपनी बेटी की शादी से लेकर उसकी पढ़ाई तक के लिए बड़ी धनराशि जोड़ सकते हैं । इस योजना को 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत शुरू किया गया था । चलिए बताते हैं इस अकाउंट के बारे में विस्तार से - 

 बैंक के सुकन्या समृद्धि अकाउंट के बारे में खास बातें इस तरह समझें... 

- आप किसी भी कॉमर्शियल बैंक की किसी भी ब्रांच से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकते हैं. 

- आपको इस अकाउंट को खुलवाने के लिए महज मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपए करना होता है । 

- आप अपनी दो बेटियों के अकाउंट इस सुविधा के तहत खुलवा सकते हैं । 

- खास बात यह है कि आप इस अकाउंट में अधिकतम 1,50,000 रुपये तक जमा कर सकते हैं । 

- आपकी बेटी के 21 साल के होने तक आप इस खाते को चला सकते हैं । 


- इतना ही नहीं बेटी के 18 साल का होने पर भी आप अपने मैच्योरिटी अएमाउंट को निकाल सकते हैं । 

- इस योजना में माता-पिता या गार्जियन एक बेटी के नाम पर पीएनबी में केवल एक अकाउंट खोल सकते हैं. बेटी की उम्र 10 साल से कम होना चाहिए । 

- अगर आप इस स्कीम के तहत प्रतिमाह 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालान 36000 रुपये सालाना इनवेस्ट करते हैं तो 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे । 

- वहीं 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी। 

- बता दें कि अभी SSY में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है । 

- सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट खुलवाने का फॉर्म, बच्‍ची का जन्‍म प्रमाणपत्र, जमाकर्ता (माता-पिता या अभिभावक) का पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि. जमाकर्ता के पते का प्रमाणपत्र जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोल बिल आदि.पैसे जमा करने के लिए आप नेट-बैंकिंग का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं ।

Todays Beets: