Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश में 1 अक्तूबर से लागू होंगे ये अहम बदलाव , पढ़ें आम आदमी के जीवन से जुड़े इन फैसलों को

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देश में 1 अक्तूबर से लागू होंगे ये अहम बदलाव , पढ़ें आम आदमी के जीवन से जुड़े इन फैसलों को

नई दिल्ली । कोरोना काल में शारीरिक , मानसिक और आर्थिक परेशानियों को झेलने के बाद देश की कई संस्थाओं ने 1 अक्तूबर से आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए देश की कई व्यवस्थाओं में कुछ व्यापक बदलाव किए हैं । इसमें जहां कुछ मुद्दे आपके खाने पीने से जुड़े हैं तो कुछ मुद्दे आपके स्वास्थ्य बीमा से जुड़े हैं । इसके साथ ही सरकार के फैसले आपकी छोटी बचत योजनाओं को भी प्रभावित कर सकते हैं । 

तो चलिए एक एक करके आपको इन बदलाव के बारे में बताते हैं जो 1 अक्तूबर से लागू होने जा रहे हैं । 

सरसों के तेल में नहीं होगी कोई मिलावट

सबसे पहले बात करते हैं आपके शुद्ध खान पीन की । बता दें कि खाद्य नियामक एफएसएसएआई (FSSAI) ने अब आम घरों में इस्तेमाल होने वाले सरसों के तेल में किसी भी दूसरे खाद्य तेलों की मिलावट करने पर 1 अक्ट्रबर से पूरी तरह रोक लगा दी है । इस आदेश के संबंध में FSSAI ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को खत लिखकर इसे लागू करवाने के निर्देश जारी किए हैं । पत्र में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई/FSSAI) ने लिखा, ‘‘भारत में किसी भी अन्य खाद्य तेल के साथ सरसों तेल के मिक्सिंग पर एक अक्टूबर, 2020 से पूरी तरह रोक होगी।’

पुरानी मिठाई नहीं बिकेगी

इसी क्रम में दूसरा फैसला भी आम जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है । खाद्य नियामक एफएसएसएआई (FSSAI) के आदेशानुसार - 1 अक्टूबर से अब बाजार में बिकने वाली खुली मिठाइयों के इस्तेमाल की समय सीमा के बारे में कारोबारियों को बताना होगा । इतना ही नहीं इन कारोबारियों को बताना होगा कि उनकी दुकान से खरीदी गई मिठाई को कितने समय तक खाना सुरक्षित होगा । ऐसे में वह अपनी पुरानी मिठाई को भी बनने के बाद निर्धारित समय सीमा के बाद नहीं बेच सकेंगे । 

स्वास्थ्य बीमा धारकों को मिलेगा यह लाभ


चलिए आगे भी बात आपके स्वास्थ्य की करते हैं, लेकिन इस बार स्वास्थ्य बीमा को लेकर हुए बदलाव के बारे में कुछ जानकारी देते हैं । असल में इरडा के निर्देशानुसार , 1 अक्टूबर से कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं । इसमें अगर बीमाधारक ने लगातार 8 साल तक अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम भरा है तो फिर कंपनी किसी भी कमी के आधार पर क्लेम रिजेक्ट नहीं कर पाएगी । इतना ही नहीं अब बीमा धारकों की पॉलिसी के दायरे में पहले की तुनला में कई ज्यादा बीमारियां आएंगी । 

आयकर विभाग करेगा सोर्स पर टैक्स वसूल

इसी क्रम में आयकर विभाग ने भी 1 अक्तूबर से अपनी व्यवस्था में थोड़ा सा बदलाव किया है । नए नियमों करे तहत अब आयकर विभाग सोर्स पर टैक्स वसूली (टीसीएस) का प्रावधान लागू कर दिया है , जिसमें ई - कॉमर्स ऑपरेटर के लिए जरूरी आदेश है । इसके तहत ई- कामर्स ऑपरेटर 1 अक्ट्रबर 2020 से डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक सुविधा अथवा प्लेटफार्म के जरिये होने वाले माल अथवा सेवा या दोनों के कुल मूल्य पर एक प्रतिशत की दर से आयकर लेना होगा । 

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दलों में बदलाव संभव

वहीं सरकार 1 अक्तूबर को फिर से , हर तीन महीने पर होने वाली स्मॉल सेविंग्स स्कीम के ब्याज दरों की समीक्षा करेगी । ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आगामी तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (छोटी बचत योजनाओं) की ब्याज दर में बदलाव हो सकता है । इससे पहले यानी जुलाई-अगस्त-सितंबर तिमाही में ब्याज दरों को स्थिर रखा गया था । 

 

Todays Beets: